पाकिस्तान से भारत में नशे का धंधा चलाता था खालिस्तानी आतंकी PhD, लाहौर में मारा गया
Advertisement

पाकिस्तान से भारत में नशे का धंधा चलाता था खालिस्तानी आतंकी PhD, लाहौर में मारा गया

सूत्रों का कहना है कि भारत का वांटेड हरमीत लाहौर के गुरुद्वारा बेबे नानकी, डेरा चहल (Gurdwara Bebe Nanaki) के बाहर लोगों के साथ खड़ा था, तभी मोटरसाइकिल सवार बदमाश आए और उसे गोली मार दी. हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है.

खालिस्तान समर्थक हरमीत सिंह की हत्या.

लाहौर: पाकिस्तान में खालिस्तान समर्थक आतंकी हरमीत सिंह उर्फ PhD की लाहौर के एक गुरुद्वारे के नजदीक गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि स्थानीय मुस्लिम गैंग के साथ ड्रग्स की स्मगलिंग और पैसों के लेनदेन के विवाद में हरमीत की हत्या की गई है. उसके परिजन अमृतसर में रहते हैं. हरमीत के अंतिम संस्कार के लिए पाकिस्तानी पुलिस ने उसके शव को शिख समुदाय को सौंपने से इनकार कर दिया है.

सूत्रों का कहना है कि भारत का वांटेड हरमीत लाहौर के गुरुद्वारा बेबे नानकी, डेरा चहल (Gurdwara Bebe Nanaki) के बाहर लोगों के साथ खड़ा था, तभी मोटरसाइकिल सवार बदमाश आए और उसे गोली मार दी. हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है.

भारत के राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मुताबिक हरमीत सिंह उर्फ PhD पंजाब, कश्मीर और दिल्ली में नशे का कारोबार फैलाने के साथ आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए काम करता था. माना जाता है कि हरमीत पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI के साथ मिलकर भारत के खिलाफ काम करता था.

हरमीत सिंह पंजाब पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है. हरमीत सिंह पर अमृतसर हैंड ग्रेनेड हमले की साजिश रचने और पंजाब में आरएसएस और शिवसेना नेताओं की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है.

ये वीडियो भी देखें:

Trending news