अमेरिका के 75 अरब डॉलर के माल पर टैरिफ बढ़ाएगा चीन
Advertisement
trendingNow1566512

अमेरिका के 75 अरब डॉलर के माल पर टैरिफ बढ़ाएगा चीन

अमेरिका के कदम से चीन-अमेरिका व्यापारिक संघर्ष बिगड़ गया, चीन और अमेरिका समेत बहुत से देशों के हितों को नुकसान पहुंचा है.

अमेरिका के 75 अरब डॉलर के माल पर टैरिफ बढ़ाएगा चीन

बीजिंग: अमेरिकी सरकार ने 15 अगस्त को चीन के 3 खरब डॉलर के माल पर 10 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की थी। यह फैसला क्रमश: 1 सितंबर और 15 दिसंबर को दो खेपों में लागू किया जाएगा.  अमेरिका के कदम से चीन-अमेरिका व्यापारिक संघर्ष बिगड़ गया, चीन और अमेरिका समेत बहुत से देशों के हितों को नुकसान पहुंचा है और बहुपक्षीय व्यवस्था व मुक्त व्यापार सिद्धांत को खतरा पैदा हो गया है. इसके विरोध में चीन को जवाबी कदम उठाना पड़ा है.

चीन के कस्टम कानून, विदेशी व्यापार कानून और आयात-निर्यात सीमा शुल्क नियमावली आदि कानून और अंतर्राष्ट्रीय कानून के बुनियादी सिद्धांत के अनुसार चीनी राज्य परिषद के सीमा शुल्क आयोग ने 75 अरब डॉलर के अमेरिकी वस्तुओं पर 10 या 5 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने का फैसला किया है. यह फैसला क्रमश: 1 सितंबर और 15 दिसंबर को प्रभावी होगा.

चीन ने अमेरिका के एकतरफावाद और व्यापारिक संरक्षणवाद के मुकाबले में यह कदम उठाया. चीन ने फिर एक बार दोहराया कि चीन और अमेरिका के लिए सहयोग करना एकमात्र सही विकल्प है. आशा है कि दोनों पक्ष आपसी सम्मान, समानता और विश्वास के आधार पर स्वीकार्य तरीके से मतभेद का समाधान करेंगे.

Trending news