UAE ने किया पाकिस्तान को 'खैरात' बांटने से इनकार, अब बैंक से लेकर अपनी ये कीमती चीज बेचेगा PAK
Pakistan Financial Crisis UAE: पाकिस्तान दिवालिया होने के कगार पर है. यूएई ने खैरात देने से मना कर दिया है. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट में शहबाज शरीफ और इमरान खान की अगुवाई वाली सरकारों को पहले की तुलना में अधिक भ्रष्ट पाया गया है. हालात ये हैं कि अब उसकी एयरलाइन और बैंक बिकने की नौबत आ गई है.
Trending Photos

Pakistan Economic Crisis 2023: पाकिस्तान के आर्थिक हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. इकॉनमी के जानकारों का मानना है कि अगर उसे IMF से जल्द ही मदद नहीं मिली तो पाकिस्तान डिफॉल्ट भी हो सकता है. डिफॉल्ट यानी दिवालिया होने की स्थिति में PAK के पास अपने पुराने कर्जों को चुकाने के लिए पैसे नहीं बचेंगे. पाकिस्तान की कंगाली में आटा गीला होने की एक नई मुसीबत ये है कि पाकिस्तान के पुराने दोस्तों सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने साफ कर दिया है कि वो शहबाज सरकार को नई खैरात नहीं देने जा रहे हैं.