बीजिंग: हर देश का कल्चर अपने आप में अलग होता है लेकिन चीन (China) के रीति रिवाज और वहां के लोगों की रोजमर्रा की आदतें कई मायनों में अजीब-ओ-गरीब होती हैं. यहां के लोगों का व्यवहार भी कुछ अलग ही है. अक्सर आप कहीं रास्ता भटक जाते हैं या किसी नई जगह के बारे में वहां के लोगों से जानकारी मांगते हैं तो आसानी से लोग मदद के लिए आगे आते हैं लेकिन चीन में ऐसा नहीं है. यहां सीधा उत्तर देना लोगों का स्वभाव नहीं है. अगर आप यहां किसीसे से कुछ पूछते हैं तो ज्यादातर आपको जवाब मिलेगा 'मुझे नहीं पता.' चीन के लोगों की ऐसी कुछ और आदतें आपको जानकर हैरत हो सकती है.


हर जगह भीड़ की ये है वजह


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्सर आपने चीन (China) के बाजारों या सार्वजनिक स्थानों की तस्वीरें या फोटो देखी होंगी तो उनमें लोगों की भीड़ दिखेगी. इसका एक प्रमुख कारण यह है कि चीन के लोगों को लाइन में लगना पसंद नहीं है. चीन के लोग इस मामले में बड़े अव्यवस्थित होते हैं. इसके पीछे की वजह यह है कि हर दूसरा चीनी अपने आपको औरों से 'खास' दिखाना चाहता है. चीन में लोग एक दूसरे की परेशानी भी नहीं समझना चाहते वहां हर व्यक्ति भागम-भाग में रहता है. इसीलिए मेट्रो स्टेशन हो या बस स्टॉप या बिल जमा करने का काउंटर यहां लोग लाइन में लगना पसंद नहीं करते. 




कोई भी वाहन पैदल यात्री के लिए नहीं रुकता


चीन में जब पैदल घूमने निलकलेंगे तो आपको गुस्सा आ सकता है क्योंकि जब आप सड़क पार करना चाहेंगे तो वाहन आसानी से रुकेंगे नहीं. वाहन चालक पैदल यात्री क्रॉसिंग पर नहीं रुकते. Quora पर इस बारे में एक चर्चा से पता चलता है कि चीन में लगभग सभी ड्राइवर फर्स्ट जेनरेशन के ड्राइवर हैं. 20 साल पहले, चीन में कुछ ही लोगों के पास कारें थीं. इसीलिए चीनी लोगों में अभी भी ड्राइविंग की आदतें अच्छी नहीं हैं. यहां लाल बत्ती पर दाहिनी ओर मुड़ना कानूनी है. हालांकि मेक्सिको, कोस्टा रिका और पराग्वे जैसे कुछ अन्य देशों में भी लाल बत्ती पर दाहिनी ओर मुड़ना कानूनी है. इसीलिए वाहन क्रॉसिंग पर भी नहीं रुकते और पैदल यात्रियों को वाहन चलते समय ही सड़क क्रॉस करनी होती है. 




कुछ चीनी विश्वविद्यालयों में 'NO-Fail' की पॉलिसी है


लगभग सभी देशों में छात्रों से अपेक्षा की जाती है कि वे कड़ी मेहनत करें, रचनात्मकता और सोचने-समझने में सक्षम हों. इसीलिए एग्जाम देने के बाद ही छात्र पास हो पाते हैं. लेकिन चीन में कई यूनिवर्सिटी में शिक्षा सिर्फ औपचारिकता है. यहां कई यूनिवर्सिटी में हर स्टूडेंट के पास होने की गारंटी है बशर्ते वे अपनी फीस का भुगतान करें. इसके लिए कुछ चीनी विश्वविद्यालयों में नो-फेल पॉलिसी लागू है.


यह भी पढ़ें: Priya Prakash Varrier बिना दुपट्टे के डीप नेक ब्लाउज में मचाई तबाही, देसी अंदाज वाली Photos से ढाया सितम


चीनी महिलाएं इतनी भौतिकवादी क्यों हैं?


चीन की महिलाएं अन्य देशों की तुलना में अधिक भौतिकवादी हैं. कुछ चीनी महिलाएं शादी के लिए दहेज और संपत्ति पर जोर देती हैं. कुछ फालतू उपहारों की मांग करती हैं. इसके पीछे की वजह यह मानी जाती है कि यहां की महिलाएं प्यार के बजाय सुविधा और 'चेहरे' को तरजीह देती हैं. यानी महिलाएं विवाह को 'साधन' के रूप में देखती हैं और इसके जरिए अपनी फाइनेंशियल स्थिरता सुनिश्चित करने की कोशिश करती हैं. चीनी महिलाओं का यह भौतिकवादी रवैया आज भी कायम है.


LIVE TV