यूट्यूबर ने लड़की के मरने पर परिजनों को दिया मुआवजा
Advertisement

यूट्यूबर ने लड़की के मरने पर परिजनों को दिया मुआवजा

लड़कियां जब 22 अगस्त को टिन के कैन पर अल्कोहल गर्म करने की कोशिश कर रही थीं, उसी दौरान उसमें विस्फोट हो गया, जिसके चलते 14 वर्षीय झेजे की 5 सितंबर को मौत हो गई.

तस्वीर साभार- यूट्यूब वीडियो ग्रैब

बीजिंग: चाइना की यूट्यूबर झोउ जिओ हुई दो लड़कियों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए तैयार हो गई है. लड़कियों ने उनके वायरल वीडियो की नकल की और ऐसा करने के चलते दोनों में से एक की मौत हो गई. 25 वर्षीय येह (झोउ जिओ हुई) के यूट्यूब में 70 लाख सब्सक्राइबर हैं. यूट्यूबर को अनकन्वेंशनल ऑफिस कुकिंग वीडियो बनाने के लिए जाना जाता है.

बीबीसी ने शुक्रवार को बताया, यूट्यूबर पर कथित तौर पर आरोप है कि 14 और 12 साल की लड़कियों ने उनके वीडियो का अनुसरण करते हुए टिन के कैन पर पॉपकॉन बनाने की कोशिश की.

लाइव टीवी देखें-:

लड़कियां जब 22 अगस्त को टिन के कैन पर अल्कोहल गर्म करने की कोशिश कर रही थीं, उसी दौरान उसमें विस्फोट हो गया, जिसके चलते 14 वर्षीय झेजे की 5 सितंबर को मौत हो गई.

12 साल की लड़की जिआयु के परिजनों के अनुसार उसे कॉस्मेटिक सर्जरी की जरूरत है. मुआवजा देने के बजाए यूट्यूबर झोउ जिओ हुई ने इस बात से इनकार किया कि वह लड़किया उनके वीडियो की नकल कर रही थी. उन्होंने कहा कि लड़कियों ने वीडियो में बताए गए तरीके के बजाय इसे गलत तरीके से किया.

Trending news