Advertisement
photoDetails1hindi

आ रहा है 5G, जानें आपको कैसे होगा Superfast Network का फायदा

5G नेटवर्क की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. देश में इस साल 5G नेटवर्क के शुरू होने की बात भी हो रही है. लेकिन अभी भी ज्यादातर लोगों के इसके फायदे मालूम नहीं हैं. तो देर किस बात की. आइए फटाफट जान लीजिए क्या हैं 5G नेटवर्क के फायदे... (फोटो: Freepik)

100 गुना तेज हो जाएगा नेटवर्क

1/5
100 गुना तेज हो जाएगा नेटवर्क

जानकारी के मुताबिक 5G नेटवर्क फिलहाल मौजूदा 4G नेवटर्क से कई गुना तेज होगा. डेटा ट्रांसफर 10 गुना से 100 गुना तक तेज हो जाएगा.

 

सुपरफास्ट होगी अपलोडिंग

2/5
सुपरफास्ट होगी अपलोडिंग

5G नेटवर्क आने के बाद YouTube या TikTok में कोई भी वीडियो कुछ सेकंड में ही अपलोड हो जाएगी. बताते चलें कि अभी इन प्लेटफॉर्म्स में वीडियो अपलोड करने में काफी समय लगता है.

 

क्रिस्टल क्लियर वीडियो कॉल्स

3/5
क्रिस्टल क्लियर वीडियो कॉल्स

रिपोर्ट के अनुसार 5G नेटवर्क आ जाने के बाद आपकी वीडियो कॉलिंग और भी जबर्दस्त हो जाएगी. किसी भी वीडियो कॉल में विजुअल क्रिस्टल क्लियर होगा.

 

रियल टाइम वीडियो गेम्स

4/5
रियल टाइम वीडियो गेम्स

PUBG जैसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग गेम्स खेलने वालों के लिए 5G नेटवर्क वरदान साबित होने वाला है. 5G नेटवर्क में आप हाई-डेफिनेशन गेम्स खेल पाएंगे.

 

सड़क दुर्घटनाओं में आएगी कमी

5/5
सड़क दुर्घटनाओं में आएगी कमी

इन दिनों सेल्फ ड्राइविंग कार की बहुत बात हो रही है. 5G नेटवर्क सेल्फ ड्राइविंग वाहनों को कनेक्ट रखेगा. इसकी मदद से सड़क दुर्घटनाओं में खासी कमी आने की उम्मीद है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़