IND vs ENG: Axar Patel ने Day-Night Test में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 32 साल बाद हुआ करिश्मा
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन मेजबानों का दबदबा देखने को मिला. भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम को पहली पारी में महज 112 रन पर समेट दिया. इसके साथ ही अक्षर पटेल (Axar Patel) ने डे-नाइट टेस्ट (Day-Night Test) के इतिहास में वो करिश्मा कर दिखाया जो रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे दिग्गज गेंदबाज भी नहीं कर पाए.
अक्षर का सिक्सर
भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने पहली पारी में 38 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए और इंग्लैंड टीम के पसीने छुड़ा दिए. ये उनके टेस्ट करियर की बेस्ट बॉलिंग फिगर है.
डे-नाइट टेस्ट में अक्षर का रिकॉर्ड
अक्षर पटेल (Axar Patel) दुनिया के तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने डे-नाइट टेस्ट (Day-Night Test) की एक पारी में कम से कम 6 विकेट हासिल किए. वेस्टइंडीज के देवेंद्र बिशू (Devendra Bishoo) ने पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन देकर 8 विकेट लिए थे. इसके अलावा पाकिस्तान के यासिर शाह (Yasir Shah) ने श्रीलंका के खिलाफ 184 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे. यानी अक्षर पिंक बॉल टेस्ट में दूसरी सबसे बेहतरीन गेंदबाजी फिगर हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
भारतीय स्पिनर्स का रिकॉर्ड
पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) में ऐसा पहली बार हुआ जब एक ही पारी में 9 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने अपने नाम किए. अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 6 और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 3 विकेट लिए.
पिंक बॉल टेस्ट में अक्षर का करिश्मा
अक्षर पटेल (Axar Patel) पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) में कम से कम 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले कोई भी इंडियन बॉलर ये करिश्मा नहीं कर पाया है. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पिछले साल एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट (Day-Night Test) में 55 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे.
करीब 32 साल बाद दोहराया इतिहास
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपने करियर के शुरुआती 2 टेस्ट मैच में किसी एक पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का करिश्मा किया. भारतीय गेंदबाजों में इससे पहले नरेंद्र हिरवानी साल 1988 में अपने टेस्ट करियर के पहले 2 मैच में 5 विकेट हॉ़ल हासिल करने में कामयाब रहे थे. इसके अलावा मोहम्मद निसार ने 1933 में अपने टेस्ट करियर के पहले 2 मैचों में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था.
इंग्लैंड चौथा न्यूनतम टेस्ट स्कोर
अक्षर पटेल (Axar Patel) के इस करिश्मे की बदौलत इंग्लैंड टीम टेस्ट क्रिकेट में अपने चौथे सबसे न्यूनतम स्कोर पर आउट होने पर मजबूर हो गई. आइए नजर डालते हैं अग्रेंजों के 5 सबसे खराब टेस्ट स्कोर्स पर.
101 ओवल, लंदन 1971 102 वानखेड़े, मुंबई 1979/80 102 हेडिंग्ले, लीड्स 1986 112 मोटेरा, अहमदाबाद 2020/21 128 हेडिंग्ले, लीड्स 1986