'गोल्डन गर्ल' विनेश फोगाट ने एयरपोर्ट पर की सगाई, सोमवीर को यूं पहनाई अंगूठी
चरखी दादरी के बलाली की 24 साल की विनेश फोगाट और सोनीपत में खरखौदा के सोमवीर राठी ने एक-दूसरे को सगाई की अंगूठी पहनाई.
भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने उम्मीदों को पूरा करते हुए 18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन ही ऐतिहासिक गोल्ड मेडल अपने नाम किया और इतिहास रच दिया. विनेश ने महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जापान की इरि युकी को 6-2 से मात देकर पहला स्वर्ण पदक हासिल किया है. विनेश एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान हैं.
भारत लौटते ही विनेश फोगाट ने की सगाई

स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने इंडोनेशिया में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर स्वदेश लौटने के बाद सोमवीर राठी से सगाई कर ली. विनेश महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के खिताबी मुकाबले में जापान की युकी इरी को एकतरफा मुकाबले में 6-2 से हराकर एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थी. इंडोनेशिया से स्वदेश लौटने के बाद विनेश फोगाट ने शनिवार रात (25 अगस्त) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवीर को अंगूठी पहनाकर सगाई कर ली. (PIC : PTI)
सोमवीर राठी को पहनाई सगाई की अंगूठी

रात करीब 10 बजे तिरंगा ओढ़े विनेश हवाई अड्डे से जब बाहरी निकलीं तो वहां उनके गांव से काफी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे, जिन्होंने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. हवाई अड्डे के बाहर पार्किंग क्षेत्र के पास विनेश और सोमवीर की सगाई की रस्म निभाई गई. शनिवार को ही विनेश का जन्मदिन भी था और उन्होंने इस मौके पर हवाई अड्डे पर ही केक काटा. (विनेश फोगाट/इंस्टाग्राम)
सोमवीर राठी भी पहलवान हैं

महावीर फोगाट ने दिया आशीर्वाद

कुछ ऐसे मिले थे विनेश-सोमवीर

सोमवीर भी करते हैं रेलवे में नौकरी

विनेश फोगाट ने जकार्ता में रचा इतिहास

पैर में चोट के बाद भी हिम्मत न हारने वाली भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 18वें एशियाई खेलों ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर भारत के गौरव को बढ़ाया है. विनेश ने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जापान की इरि युकी को मात देकर पहला स्वर्ण पदक हासिल किया. विनेश एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी हैं. उन्होंने 2014 में इंचियोन में खेले गए पिछले संस्करण में कांस्य पदक जीता था. इस बार वह अपने पदक का रंग बदलने में सफल रहीं. (विनेश फोगाट/इंस्टाग्राम)
एशियाई खेलों में भारत को दिलाया गोल्ड

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाली विनेश ने शुरू से ही जापानी खिलाड़ी को दबाव में रखा. विनेश ने पहले राउंड में शुरुआत में चार अंक लिए. इसके बाद विनेश ने जापानी खिलाड़ी को मैट पर गिराया, लेकिन जापानी खिलाड़ी ने शानदार डिफेंस करते हुए अपने कंधों को जमीन पर नहीं लगने दिया. पहले राउंड में विनेश 4-0 से आगे थीं. दूसरे राउंड में विनेश ने अपने मजबूत डिफेंस से समय जाया किया. इसी बीच इरी एक अंक लेने में सफल रहीं. अंत में विनेश ने इरी को पटखनी देते हुए दो और अंक लेकर 6-2 से मुकाबला अपने नाम कर पहली बार सोने का तमगा अपने गले में डाला. विनेश को सेमीफाइनल मैच में पैर में चोट लग गई थी बावजूद इसके वो रुकी नहीं और फाइनल में दमदार प्रदर्शन करने में सफल रहीं. (विनेश फोगाट/इंस्टाग्राम)