गणेश चतुर्थी 2019: अंबानी परिवार की पूजा में हिस्सा लेने पहुंचा बॉलीवुड, आलिया-रणबीर पर घूमे कैमरे
अंबानी परिवार द्वारा आयोजित इस पार्टी में आमिर खान, बच्चन परिवार, करिश्मा कपूर, सुनील शेट्टी, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित जैसे सितारों ने शिरकत की.
दीपिका शर्मा
| Sep 03, 2019, 09:04 AM IST
नई दिल्ली: गणपति बप्पा मोरया... की गुंज के साथ सोमवार को देशभर में गणेश चतुर्थी का उत्सव शुरू हुआ. ऐसे में पिछले साल अपनी बहू को घर लाने वाले अंबानी परिवार ने सोमवार को एक भव्य पूजा का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड के सितारे इंडियन अंदाज में नजर आए. अंबानी परिवार द्वारा आयोजित इस पार्टी में आमिर खान, बच्चन परिवार, करिश्मा कपूर, सुनील शेट्टी, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित जैसे सितारों ने शिरकत की. लेकिन सभी सितारों के बीच रणबीर कपूर को देख कर मुस्कुराती और शर्माती आलिया भट्ट की तरफ सभी कैमरे मुड़ गए. आप भी देखें अंबानी परिवार की गणेश पूजा में कैसे शामिल हुए सितारे..
1/13
आलिया का फ्लाेरल अंदाज..

2/13
आलिया-रणबीर...

3/13
माधुुुुरी-आमिर

6/13
रेखा-फाल्गुनी

7/13
एक्ट्रेस का अंदाज

9/13
विक्की-आदिति

11/13
विद्या का अंदाज

12/13
काजोल-मनीष
