सचिन की तरह रिकॉर्ड्स का अंबार लगा रहे हैं स्टीव स्मिथ
स्मिथ के परफॉर्मेंस को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह भी रिकॉर्ड्स का अंबार लगाने की दिशा में आगे बढ़ते जा रहे हैं.
स्मिथ के परफॉर्मेंस को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह भी रिकॉर्ड्स का अंबार लगाने की दिशा में आगे बढ़ते जा रहे हैं.
Steve Smith, Australia

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपने टेस्ट करियर के 6,000 रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही स्मिथ ने सबसे अधिक 6,000 पूरे करने वाले खिलाड़ी की सूची में वेस्टइंडीज के सर गारफील्ड सोबर्स के साथ दूसरा स्थान साझा किया है. स्मिथ इस तरह क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक 6,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने भी क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. शायद सचिन तेंदुलकर ही ऐसे इकलौते क्रिकेटर होंगे, जिनके नाम सबसे ज्यादा रिकॉर्ड्स हैं. अब स्मिथ के परफॉर्मेंस को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह भी रिकॉर्ड्स का अंबार लगाने की दिशा में आगे बढ़ते जा रहे हैं.
Steve Smith, Australia

Steve Smith, Australia

Steve Smith, Australia

Steve Smith, Australia

Steve Smith, Australia

Steve Smith, Australia

स्टीव स्मिथ ने 2017 में कुल 1305 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 76.76 रहा. उन्होंने 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ा. स्मिथ ने 2017 में टेस्ट में छह शतक लगाए हैं. वह रिकी पोंटिंग के अलावा ऐसे दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक से अधिक मौकों पर एक साल में छह शतक लगाए हैं.
Steve Smith, Australia

2017 के आखिर में जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में भी स्टीव स्मिथ का स्थान पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा हैं. आईसीसी द्वारा रविवार को जारी ताजा रैंकिंग में कोहली के कुल 893 अंक हैं. वहीं स्मिथ के 947 अंक हैं. पुजारा कोहली से 20 अंक पीछे हैं.