आयुष्मान बने 'एक्टर ऑफ द ईयर', PHOTOS के साथ देखिए GQ Awards की विनर लिस्ट
इस मौके पर ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, आयुष्मान खुराना, कैटरीना कैफ, सारा अली खान, स्वरा भास्कर, कृति खरबंदा, सुरवीन चावला और नील नितिन मुकेश जैसे सीतारों ने रेड कार्पेट पर अपने स्टाइल के जलवे बिखेरे.
मुंबई: मुंबई में शनिवार को 'जीक्यू मेन ऑफ द ईयर (GQ Men Of The Year)' अवॉर्ड्स फंक्शन का आयोजन किया गया. देश में मेन्स को खास रेस्पेक्ट और अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वैसे हमेशा हम समानता की बात करते हैं, लेकिन बहुत कम मौके ऐसे आते हैं जब वूमन के कंपेयर में मेन्स के लिए भी अवॉर्ड्स या ओनर सेरेमनी रखी जाए. खैर इस इवेंट की बात करें तो मुंबई के पांच स्टार होटल जेडब्लू मैरिएट में रखी गई इस अवॉर्ड की रोनक बढ़ाने लगभग पूरा बॉलीवुड यहां नजर आया. सभी इस अवॉर्ड फंक्शन को लेकर काफी एक्साइटेड भी नजर आए. इन सितारों ने रेड कार्पेट पर चार चांद लगा दिया. इस मौके पर ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, आयुष्मान खुराना, कैटरीना कैफ, सारा अली खान, स्वरा भास्कर, कृति खरबंदा, सुरवीन चावला और नील नितिन मुकेश जैसे सीतारों ने रेड कार्पेट पर अपने स्टाइल के जलवे बिखेरे.
'GQ Awards' विनर लिस्ट
