वापस आ रहा है 'बजाज चेतक स्कूटर', लीक हुई तस्वीरें, जानें फीचर्स और लॉन्च डेट
देश की सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा स्कूटर वापस आ रहा है. 'हमारा बजाज' वापस आ रहा है. 2006 तक सबके दिलों पर राज करने वाला यह स्कूटर एक बार फिर भारतीय सड़कों पर दौड़ता नजर आएगा.
देश की सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा स्कूटर वापस आ रहा है. 'हमारा बजाज' वापस आ रहा है. 2006 तक सबके दिलों पर राज करने वाला यह स्कूटर एक बार फिर भारतीय सड़कों पर दौड़ता नजर आएगा.
Bajaj Chetak to Make A Big Comeback Next Year In India

देश की सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा स्कूटर वापस आ रहा है. 'हमारा बजाज' वापस आ रहा है. 2006 तक सबके दिलों पर राज करने वाला यह स्कूटर एक बार फिर भारतीय सड़कों पर दौड़ता नजर आएगा. बजाज ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बजाज चेतक स्कूटर को फिर से ऑटो मार्केट में उतारने जा रही है. अफोर्डेबल प्राइस रेंज में आने वाले इस स्कूटर के बंद होने के बाद भी कई बार यह चर्चा हुई चेतक की वापसी होगी. लेकिन, इस बार कंपनी ने इसे वापस लाने का मन बना लिया है. अब चेतक के दीवानों के लिए इस बड़ी खुशखबरी और क्या होगी. (फोटो साभार: गाड़ीवाड़ी.कॉम)
Bajaj Chetak Gear-less scooter

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजाज चेतक स्कूटर को भारत में फिर से वापस लाने वाली है. इसे 2019 में लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि बजाज चेतक स्कूटर का 1972 से 2006 तक प्रोडक्शन किया जाता रहा था. हालांकि, गियरलेस स्कूटर आने के बाद से इसे अपडेट नहीं किया गया. यही वजह से थी कि इसकी बिक्री पर असर पड़ा और कंपनी को 2009 में इसे बंद करना पड़ा. (फोटो साभार: गाड़ीवाड़ी.कॉम)
New Bajaj Chetak 2019 Patent Photos Leaked

बजाज चेतक स्कूटर का नाम महाराणा प्रताप सिंह के घोड़े चेतक के नाम पर रखा गया था. स्कूटर मार्केट में कब्जा करने के लिए बजाज ने इसके लिए विज्ञापन तैयार किया. जिसमें चेतक को 'हमारा बजाज' टैगलाइन दी गई. यहां से स्कूटर की बिक्री में जबरदस्त उछाला आया. गाड़ीवाड़ी.कॉम पर नए बजाज चेतक स्कूटर की तस्वीरें लीक हुई हैं. दावा किया जा रहा है कि यह नए चेतक की पेटेंट तस्वीरें हैं. (फोटो साभार: गाड़ीवाड़ी.कॉम)
Bajaj Chetak to come with New Name Chetak Chic

रिपोर्ट की मानें तो नए बजाज चेतक स्कूटर की कीमत 70,000 रुपए हो सकती है. इसके साथ ही चेतक का इलेक्ट्रिक वर्जन भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है और इसका नाम चेतक चिक (Chetak Chic) रखा जाएगा. बजाज चेतक के साथ अपने मार्केट शेयर में सुधार करने की कोशिश कर रहा है. यही वजह है कि कंपनी इस स्कूटर को वापस ला रही है. (फोटो साभार: गाड़ीवाड़ी.कॉम)
Bajaj Market Share in Scooter segment

New Bajaj Chetak will compete with Honda Activa, Piagio

2019 में लॉन्च होने वाले बजाज चेतक का नया अवतार प्रीमियम हो सकता है. इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा, पियाजियो, वेस्पा और अप्रीलिया SR150 के टॉप वैरिएंट्स से हो सकता है. वेबसाइट पर जो तस्वीर लीक हुई हैं, उसमें चेतक का नया अवतार यूनिसेक्स स्कूटर है. इसमें आरामदायक राइडिंग पोजिशन, अंडर सीट स्टोरेज, अपराइड हैंडलबार, वाइड फुट पेग्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस ऑल डिजिटल कंसोल दिया जाएगा. (फोटो साभार: गाड़ीवाड़ी.कॉम)
All New Bajaj Chetak 2019 Features

रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि नए बजाज चेतक में यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, सीबीएस ब्रेक्स, बड़ा फ्यूल टैंक और ओवल शेप्ड हेडलैम्प्स होंगी. प्रीमियम अपील के लिए क्रोम का इस्तेमाल किया जाएगा. बजाज चेतक के नए मॉडल में 125cc, एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है. यह इंजन 9-10 bhp पावर और 9 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है. सस्पेंशन के लिए सिंगल आर्म फ्रंट सस्पेंशन और रियर मोनोशॉक दिया जाएगा. (फोटो साभार: गाड़ीवाड़ी.कॉम)