Advertisement
photoDetails1hindi

B'day Special: जानिए, विराट कोहली सचिन के रिकॉर्ड कितने करीब आ गए हैं

विराट कोहली सोमवार को 30 साल के हो रहे हैं विराट जिसतरह से रन बना रहे हैं उनके रिकॉर्ड की तुलना सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से होना स्वाभाविक ही है.

विराट पहुंच रहे हैं सचिन के रिकॉर्ड के पास

1/9
विराट पहुंच रहे हैं सचिन के रिकॉर्ड के पास

जब सचिन तेंदुलकर नवंबर 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे थे, तब क्रिकेट के जानकारों का स्पष्ट मानना था कि मास्टर ब्लास्टर के रिकॉर्ड को तोड़ना किसी के लिए संभव नहीं होगा. इसके बाद पांच चार साल में क्रिकेट काफी बदल गया और आज सचिन का कई रिकॉर्ड खतरे में है. उनके रिकॉर्ड किसी और टीम के खिलाड़ी से नहीं, बल्कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के कारण ही खतरे में नजर आ रहे हैं और कई टूटते भी जा रहे हैं.

विराट का अभी तक यह है प्रदर्शन

2/9
विराट का अभी तक यह है प्रदर्शन

विराट ने इस साल वनडे क्रिकेट में 10000 रन पूरे किए हैं. उन्होंने इस साल 10 टेस्ट मैचों की 18 पारियों  में 59.05 के औसत और चार शतक, चार अर्द्धशतकों के साथ 1063 रन बनाए. विराट इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं.  अपने करियर में विराट ने अब तक 73 टेस्ट मैचों में 54.57 की औसत से 6331 रन बनाए हैं, जबकि 216 वनडे मैचों में उन्होंने 59.83 की शानदार औसत से 10232 रन बनाए हैं. वहीं, 62 टी-20 मैचों में उनके नाम 48.88 की शानदार औसत से 2,102 रन हैं.

शतकों में सचिन और विराट

3/9
शतकों में सचिन और विराट

इसी रफ्तार से वनडे क्रिकेट में विराट कोहली शतक बनाते रहे तो वह अपने करिअर के अंत तक 60 से ज्यादा शतक लगा चुके होंगे. कुल शतकों की संख्या हो सकती है उनकी 110 हो जाए. इस तरह वह सचिन से अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 शतक ज्यादा लगा सकते हैं. सचिन ने अपने करिअर में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं. विराट के सभी प्रारूपों में शतकों की संख्या 68 हो चुकी है. विराट ने अपने 10 साल के वनडे करिअर में 38 वनडे शतक लगा दिए हैं.  विराट ने पिछले साल के मुकाबले इस साल छह वनडे शतक लगाए हैं. विराट इसी रफ्तार से तीन साल में 12 शतक लगाकर अपने 50 वनडे भी पूरे कर सकते हैं.  

तीनों प्रारूप में सचिन और विराट

4/9
तीनों प्रारूप में सचिन और विराट

विराट की वर्तमान रन बनाने की रफ्तार की सचिन से तुलना करें और अगर विराट का करियर सचिन जितना लंबा चला तो वह कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे. जैसे अभी तक विराट तीनों फॉर्मेट में कुल 18665 रन बना चुके हैं. हालाकि सचिन ने अपने करियर में कुल 34357 रन बनाए थे. विराट ने इस साल (वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले तक) टेस्ट में अभी तक 1063, वनडे इंटरनेशनल में 1202, और टी20 में 146 रन बनाए हैं. इस तरह विराट ने साल 2018 में 2411 रन बनाए हैं. अब विराट को सचिन का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए लगातार 8 साल तक ऐसा ही प्रदर्शन करना होगा. यह विराट के लिए आसान नहीं होगा. 

औसत में सचिन और विराट

5/9
औसत में सचिन और विराट

औसत की बात की जाए तो सचिन का टेस्ट में औसत 53.73 रहा था. वहीं विराट कोहली का अभी टेस्ट में औसत 58.26 है. वनडे में विराट सचिन से बहुत आगे हैं सचिन का वनडे औसत 44.83 है जब कि विराट इस समय 92.88 वनडे औसत पर हैं. विराट के नाम अभी टेस्ट में सबसे तेजी से 6000 रन और वनडे में सबसे तेजी से 10,000 रन बनाने के मामले अब तक के नंबर वन खिलाड़ी हैं.

सचिन और विराट की पहली पारी में

6/9
सचिन और विराट की पहली पारी में

सचिन ने टेस्ट में पहली पारी में खेलते हुए 199 मैचों में 60.10 के औसत ले 11300 रन बनाए तो विराट ने 72 मैचों में 62.27 की औसत से 4356 रन बनाए. वनडे मैचों में विराट के पहली पारी में 91 मैचों में 90.50 के औसत से 4060 बने हैं जबकि सचिन ने अपने पूरे करियर में 221 मैचों में 47.34 के औसत से 9706 रन बनाए हैं. इस तरह से विराट औसत के मामले में सचिन से आगे हैं. 

दूसरी पारी में भी विराट सचिन से आगे ही हैं

7/9
दूसरी पारी में भी विराट सचिन से आगे ही हैं

टेस्ट में दूसरी पारी में सचिन ने खेलते हुए 147 मैचों में 42.78 के औसत ले 4621 रन बनाए जबकि विराट ने 56 मैचों में 42.93 की औसत से 1975 रन बनाए. वनडे मैचों की दूसरी पारी मे देखा जाए तो विराट ने 122 मैचों में 94.51 के औसत से 6172 बने हैं जबकि सचिन ने अपने पूरे करियर में 236 मैचों में 42.33 के औसत से 8720 रन बनाए हैं. यहां भी विराट औसत के मामले में सचिन से आगे हैं. 

विदेश में कोहली अभी सचिन से पीछे हैं

8/9
विदेश में कोहली अभी सचिन से पीछे हैं

विदेशों में टेस्ट की बात करें तो 106 मैचों में सचिन ने 54.76 के औसत और 29 शतकों के साथ 8706 रन बनाए हैं. विराट ने अभी 39 मैचों में 47.44 के औसत और 13 शतकों के साथ 3226 बनाए हैं. अभी विराट का रिकॉर्ड यहां औसत के लिहाज से कमजोर है लेकिन पिछले कुछ सालों में वह काफी बेहतर हुआ है. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट बेहतर

9/9
लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट बेहतर

वनडे में विराट ने 122 मैचों में 94.51 के औसत से 6172 रन बनाए हैं. वहीं सचिन ने 236 वनडे में 42.33 के औसत से 8720 बनाए हैं. इस लिहाज से विराट सचिन से आगे हैं, लेकिन वे सचिन जितने वनडे शायद ही खेल सकें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़