कितनी बदल गईं 'बेवफा सनम' की ये एक्ट्रेस, अब दिखने लगी हैं ऐसी
शिल्पा की आज की तस्वीरें देख कहना गलत नहीं होगा कि अब वह पूरी तरह बदल चुकी हैं.
नई दिल्ली : 'बेवफा सनम' में प्रेमी को धोखा देने वाली प्रेमिका बनकर एकाएक सुर्खियों में आईं शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) आज (20 नवंबर) अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर के लिए फिल्म इंडस्ट्री नई नहीं थी. अभिनय उन्हें विरासत में मिला था. उनकी मां गंगू बाई मराठी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री थीं और दादी मीनाक्षी शिरोडकर भी फिल्मों में काम करती थीं. बॉलीवुड में छरहरी नायिका या जीरो फिगर वाली इमेज से दूर शिल्पा की खूबसूरती की हमेशा तारीफ हुई. शिल्पा की आज की तस्वीरें देख कहना गलत नहीं होगा कि अब वह पूरी तरह बदल चुकी हैं.
छरहरी नायिका वाली इमेज से दूर थीं शिल्पा

शिल्पा की मां और दादी फिल्मों में काम करती थीं

शिल्पा को पहचान 'किशन कन्हैया' फिल्म से मिली

शिल्पा शिरोडकर ने अमिताभ बच्चन, गोविंदा, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और मिथुन चक्रवर्ती समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाईं, लेकिन उन्होंने जितनी भी फिल्मों में काम किया, उसमें उनके अभिनय और मनमोहक अंदाज को लोग इग्नोर भी नहीं कर पाए. यही वजह है कि बॉलीवुड में शिल्पा शिरोडकर आज भी एक खास जगह रखती हैं.
शिल्पा अभिनय के साथ-साथ डांस में भी खूब माहिर हैं

गोविंदा संग फिल्माए शिल्पा के गाने सुपरहिट रहे

जब फिल्में मिलनी बंद हुईं तो शिल्पा शादी करके लंदन में बस गईं

उनके जाने के बाद उनकी छोटी बहन नमृता शिरोडकर ने बॉलीवुड में एंट्री ली. नम्रता भी बॉलीवुड में कोई खास जगह नहीं बना पाईं और साउथ के सुपरस्टार मोहन बाबू से शादी कर ली. शिल्पा शादी के 10 साल बाद दोबारा मुंबई आकर बसीं, लेकिन अब तक वह बड़े परदे से पूरी तरह दूर हो चुकी थीं. उन्होंने टीवी सीरियल 'एक मुट्ठी आसमान से' अभिनय की दुनिया में कदम रखा, जिसे काफी सराहा गया. इसके बाद वह कई सीरियल में काम करती देखी गईं.
(सभी फोटो साभार : इंस्टाग्राम @ShilpaShirodkar)