OMG! फीमेल की जगह Men's Toilet में घुस गईं नुशरत भरूचा और फिर हुआ ये...
नुशरत इससे पहले कार्तिक आर्यन के साथ 'प्यार का पंचनामा', 'प्यार का पंचनामा 2', 'आकाश वाणी' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में नजर आ चुकी हैं.
हो गई गलती से मिस्टेक

एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में जब नुशरत से पूछा गया कि क्या उनके साथ कभी कोई अजीब एक्सपीरंस हुआ है, तो नुसरत ने कहा, ''मैं गलती से जेन्ट्स टॉयलेट में चली गई थी. लेकिन शुक्र है कि अंदर कोई नहीं था.'
टॉयलेट का कन्फ्यूजन

नुशरत ने आगे कहा, 'मैं तुरंत भागते हुए बाहर आ गई. अच्छी बात ये रही कि न तो अंदर कोई था और न कोई उस समय वहां आया. तो मैं ज्यादा शर्मिंदा होने से बच गई.'' अपने इस कंफ्यूजन की वजह बताते हुए नुशरत ने कहा, 'आजकल रेस्तरां के टॉयलेट्स पर कुछ अजीब से ही सिंबल होते हैं.'
अजीब सिंंबल

वैसे नुशरत की बात सही भी है. आपने भी किसी न किसी रेस्तरां या थिएटर के टॉयलेट के बार ऐसा ही कोई अजीब सिंबल जरूर देखा होगा.
कार्तिक-नुशरत की जोड़ी

नुशरत इससे पहले कार्तिक आर्यन के साथ 'प्यार का पंचनामा', 'प्यार का पंचनामा 2', 'आकाश वाणी' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में नजर आ चुकी हैं.
स्वीटी का जादू

उनकी फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.
आयुष्मान के साथ जोड़ी

बता दें कि नुशरत जल्द ही 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान के साथ नजर आने वाली हैं, जिसमें आयुष्मान एक ऐसे लड़के के किरदार में हैं, जो नौकरी के लिए लड़की की आवाज में बात करने को तैयार हो जाता है.
Dream Girl का इंतजार

'ड्रीम गर्ल' 3 सितंबर 2018 को रिलीज होने वाली है. (सभी फोटो साभार- @NushratBharucha/Twitter)
ट्रेन्डिंग फोटोज़



