एंडरसन ने बनाया नया रिकॉर्ड, दुनिया के सिर्फ तीन गेंदबाज कर पाए हैं ऐसा कमाल
जेम्स एंडरसन इस रिकॉर्ड को बनाने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच क्रिकेट के 'मक्का' लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. बारिश की वजह से रुक-रुक कर खेले जा रहे इस मैच में दूसरे ही दिन भारत की पूरी 107 रन पर आउट हो गई. कोई भी भारतीय बल्लेबाज परिस्थितियों के अनुसार नहीं खेला. इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने इन हालातों को भरपूर फायदा उठाया और 5 विकेट चटका डाले. इन विकेटों की बदौलत एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 350 से ज्यादा विकेट पूरे कर लिए हैं. वह इस रिकॉर्ड को बनाने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं.
test cricket match

लॉर्डस के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मैच शुरू हो सका. पहला दिन बारिश में धुलने के बाद दूसरे दिन टॉस हो सका जिसे इंग्लैंड ने जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और पहले ही ओवर में सफलता दिला दी. उन्होंने मुरली विजय को बोल्ड आउट कर दिया. इसके बाद जब टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल ने संभलने की कोशिश कर ही रहे थे, जेस्म एंडरसन ने एक बेहतरीन गेंद डाली और इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई.
test cricket match

test cricket match

test cricket match

test cricket match

test cricket match
