photoDetails1hindi

PHOTOS: हसन अली ही नहीं, ये 9 विदेशी क्रिकेटर भी कर चुके इन भारतीय हसीनाओं से शादी

पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका समेत दूसरे देशों के क्रिकेट खिलाड़ियों को यहां की लड़कियों से प्यार हुआ और वे उनके साथ विवाह बंधन में बंध गए.

मुथैया मुरलीधरन के संग पत्नी मधिमलार

1/9
मुथैया मुरलीधरन के संग पत्नी मधिमलार

श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ी और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले मुथैया मुरलीधरन ने 21 मार्च, 2005 को चेन्नई की लड़की मधिमलार से शादी रचाई. मधिमलार मालार हॉस्पिटल के मालिक नित्या और एस. राममूर्ति की बेटी हैं. मुथैया और मधिमलार का एक बेटा भी है, जिसका जन्म 2006 में हुआ था.

सानिया मिर्जा के साथ शोएब मलिक

2/9
सानिया मिर्जा के साथ शोएब मलिक

फेमस क्रिकेटर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने 12 अप्रैल 2010 में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की. उनकी शादी खेल इतिहास में सबसे ज्यादा प्रचारित और विवादित शादियों में से एक थी. सानिया मिर्जा ने जब पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी तो दोनों ही मुल्कों में काफी विरोध हुआ था. अब इस शादीशुदा कपल का एक बेटा इजान मिर्जा मलिक है, जिसका जन्म 30 अक्टूबर 2018 को हुआ था.

मोहसिन खान के साथ रीना रॉय

3/9
मोहसिन खान के साथ रीना रॉय

पाकिस्तान के हैंडसम क्रिकेटरों में शामिल मोहसिन खान को भी बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय से प्यार हो गया और उन्होंने उनसे शादी कर ली. मोहसिन ने खुद 13 बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया. दोनों की एक प्यारी बेटी भी है लेकिन दुर्भाग्य से उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली और दोनों के बीच तलाक हो गया.

शॉन टैट पत्नी माशूम सिंघा के संग

4/9
शॉन टैट पत्नी माशूम सिंघा के संग

करीब चार साल तक डेटिंग करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पेसर शॉन टैट ने 2014 में भारतीय मॉडल माशूम सिंघा से शादी कर ली. शादी के जश्न एक हफ्ते तक चलता रहा था, क्योंकि टैट के दोस्त ऑस्ट्रेलिया से मुंबई आए जहां शादी हुई. भारतीय क्रिकेटरों में युवराज सिंह और जहीर खान इस शादी में शरीक हुआ. माशूम इन दिनों एक पब्लिक रिलेशन एजेंसी में कार्यरत हैं.

जहीर अब्बास संग रीता लुथरा

5/9
जहीर अब्बास संग रीता लुथरा

पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक जहीर अब्बास 1980 के दशक में रीता लुथरा से मिले थे. रीता यूनाइटेड किंगडम में इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई करती थीं और जहीर इंग्लिश काउंटी ग्लॉस्टरशायर के लिए खेला करते थे. 1988 में उनकी शादी हुई. शादी के बाद रीता ने अपना धर्म बदल लिया और समीना अब्बास बन गईं. दोनों अब कराची में रहते हैं और समीना वहां एक सफल इंटीरियर डिजाइन का बिजनेस भी चलाती हैं.

माइक ब्रियरली के साथ पत्नी माना साराभाई

6/9
माइक ब्रियरली के साथ पत्नी माना साराभाई

संभवतः इंग्लैंड के सबसे चतुर कप्तानों में से एक माइक ब्रियरली की 1976-77 में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान माना साराभाई से मुलाकात हुई. माना अहमदाबाद के एक बेहद सफल बिजनेसमैन गौतम साराभाई की बेटी हैं. माइक ने अपनी गुजराती पत्नी माना को शादी के बंधन में बांध लिया और लगभग चार साल तक उन्होंने गुजराती भी सीखी. आज, दोनों लंदन में बसे हुए हैं और उनके दो बच्चे हैं.

विवियन रिचर्ड्स के संग नीना गुप्ता और बेटी मसाबा

7/9
विवियन रिचर्ड्स के संग नीना गुप्ता और बेटी मसाबा

80 के दशक में जब वेस्टइंडीज का क्रिकेट की दुनिया में डंका बजता था, उस समय कैरेबियाई क्रिकेटर भारत में भी बहुत लोकप्रिय थे. उसी दौरान विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता का अफेयर शुरू हुआ था. इसी दौरान 1989 में नीना गुप्ता मां बनीं थीं. हालांकि उनकी और रिचर्ड्स की शादी नहीं हुई थी, क्योंकि रिचर्ड्स पहले से ही शादीशुदा थे. नीना गुप्ता ने सिंगल मदर के तौर बेटी मसाबा की परवरिश की. बाद में 2008 में आकर नीना गुप्ता ने सीए विवेक मेहरा से शादी कर ली थी. नीना की बेटी अब देश के प्रमुख फैशन डिजाइनरों में से एक है.

ग्लेन टर्नर के साथ पत्नी सुखिंदर और बच्चे

8/9
ग्लेन टर्नर के साथ पत्नी सुखिंदर और बच्चे

न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक ग्लेन टर्नर ने जुलाई 1973 में भारतीय महिला सुखिंदर कौर गिल से शादी की. महिला को सुखी टर्नर के रूप में भी जाना जाता है और वह अब अब न्यूजीलैंड कीएक महत्वपूर्ण राजनीतिक शख्सियत रही हैं. दंपति के दो बच्चे हैं.

हसन अली संग शामिया आरजू

9/9
हसन अली संग शामिया आरजू

हाल ही में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने भारतीय महिला शामिया आरजू से शादी कर ली है. पिछले महीने से ही हसन अली खबरों में छाए हुए थे कि उनकी शादी किसी भारतीय लड़की से होने वाली है, उस समय पाकिस्तान के उर्दू अखबार की रिपोर्ट में बताया गया था कि हसन अली हरियाणा की एक लड़की को दिल दे बैठे हैं. अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया था  कि अगर लड़की वालों की तरफ से 'हां' हो गई तो अगस्त के तीसरे हफ्ते में हसन भारतीय लड़की से शादी की डोर में बंध जाएंगे. इस पर जब चर्चा बहुत ज्यादा होने लगी को हसन ने खुद सोशल मीडिया पर संदेश दिया कि फिलहाल बातचीत चल रही है, लेकिन जल्द ही उनकी शादी पक्की होने की पुष्टि भी हो गई. आखिरकार, 20 अगस्त 2019 को यह जोड़ा दुबई में विवाह के बंधन में बंध गया.

photo-gallery