गणेश चतुर्थी 2018: पाना है गजानन की कृपा, तो प्रसाद में चढ़ाएं ये चीजें
मान्यता है कि सर्वप्रथम गणेश की अराधना करने से शुभ कार्यों में विघ्न या बाधा नहीं आती है. देशभर में इस बार गणेश चतुर्थी 13 सितंबर से 23 सितंबर तक मनाई जाएगी.
देशभर में आज से गणेश चतुर्थी पर्व की शुरुआत हो रही है. भाद्रपद मास की चतुर्थी से चतुर्दर्शी यानि 10 दिनों तक चलने वाले इस गणेश उत्सव के लिए देशभर के तमाम शहरों में पंडाल लगाए जाते हैं. पंडालों में बप्पा को स्थापित करने के साथ-साथ कुछ लोग गणेश चतुर्थी के दिन गणपति की मूर्ति को घर में स्थापित करते हैं और अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए आशीर्वाद मांगते हैं. मान्यता है कि सर्वप्रथम गणेश की अराधना करने से शुभ कार्यों में विघ्न या बाधा नहीं आती है. देशभर में इस बार गणेश चतुर्थी 13 सितंबर से 23 सितंबर तक मनाई जाएगी. ऐसे में इस दौरान हर श्रद्धालु भगवान गणेश को खुश करना चाहता है. तो क्यों न इस बार आप भी गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को कुछ ऐसा अर्पित करें जिससे आपको भी उनका आशीर्वाद मिल सके.
मोदक

कौन नहीं जानता कि मोदक भगवान गणेश का सबसे प्रिय भोग होता है. इसलिए उन्हें देशी घी से बने शुद्ध मोदक का प्रसाद चढ़ाना चाहिए. इससे आप और आपके परिवार पर बप्पा की कृपा हमेशा बनी रहेगी.
बेसन के लड्डू

बेसन के लड्डू भी गणपति बप्पा को बहुत प्रिय हैं. इन्हें अलग-अलग तरीके से घर पर बनाकर आप भगवान गणेश को भोग लगा सकते हैं. (फोटो साभारः twitter/@BikanervalaIN)
नारियल के लड्डू

तुला राशि के जातक इस बार भगवान गणेश को नारियल के लड्डू का भोग जरूर लगाएं. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और दुखों का निवारण होगा. तुला राशि के साथ ही अन्य राशि के जातक भी भगवान गणेश को नारियल के लड्डू का भोग लगा सकते हैं. (फोटो साभारः twitte/@diptishishir)
मोतीचूर के लड्डू

कौन नहीं जानता कि मोतीचूर के लड्डू बहुत प्रिय हैं. ऐसे में अगर आप भी भगवान को खुश करना चाहते हैं और उनकी कृपा का पात्र बनना चाहते हैं तो उन्हें मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं. आप चाहें तो घर पर भी लड्डू बना सकते हैं. यह बड़ी आसानी से घर में तैयार किये जा सकते हैं. (फोटो साभारः twitter/@surbhimumbai)
रवा के लड्डू

सौंठ और मेथी के लड्डू

वैसे तो सौंठ और मेथी के लड्डू आमतौर पर भगवान को नहीं चढ़ाए जाते क्योंकि यह एक पारंपरिक मिठाई है जो खास अवसर पर बनाई जाती है, लेकिन आप चाहें तो भगवान गणेश को इनका भी भोग लगा सकते हैं. (फोटो साभारः twitter/@JCookingOdyssey)
आटे के लड्डू
