हरियाणा: दुष्यंत चौटाला ने कहा- सत्ता की चाबी इस पार्टी के हाथ में होगी
राज्य से मतगणना के रुझानों में राज्य में बीजेपी आगे चल रही तो कांग्रेस दूसरे नंबर पर चल रही है. वहीं जेजेपी और इनेलो भी पीछे चल रही हैं.
नई दिल्ली/चंडीगढ़: 21 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 (Haryana Assembly Election 2019) के लिए डाले गए मतों की गणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. राज्य से मतगणना के रुझानों में राज्य में बीजेपी आगे चल रही तो कांग्रेस दूसरे नंबर पर चल रही है. वहीं जेजेपी और इनेलो भी पीछे चल रही हैं. वहीं, दुष्यंत चौटाला का कहना है कि राज्य में न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस 40 पार कर पाएगी. उनका कहना है कि सत्ता की चाबी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के हाथ में होगी.
2014 में पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा था चुनाव

2014 में बीजेपी ने ऐसे लड़ा था चुनाव

दरअसल, 2014 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने कोई स्थानीय चेहरा तय किए बगैर ही चुनाव लड़ा था. मई में तब मोदी सरकार सत्ता में आई थी. भाजपा के पक्ष में तेज लहर चल रही थी, उसी मोमेंटम में करीब पांच महीने बाद ही अक्टूबर में राज्य के विधानसभा चुनाव हुए और भाजपा ने लोकसभा चुनाव में जीत की लय बरकरार रखी. हरियाणा में 47 सीटें जीतकर पार्टी ने अपने दम पर सरकार बनाई थी.
उठ सकते हैं सवाल

दुष्यंत चौटाला का बयान
