कभी पति रणवीर तो कभी कोई और... दीपिका पादुकोण की ट्रेल संभालने में यूं निकले पसीने
दीपिका पादुकोण यहां फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता के कस्टम क्रिकेशन में नजर आईं.
दीपिका शर्मा
| Sep 19, 2019, 15:32 PM IST
नई दिल्ली: बुधवार को मुंबई में 20वें IIFA Awards 2019 की शाम सितारों से जगमगाई और ऐसे में ग्रीन कारपेट पर हर सितारा अपने फैशन का जलवा दिखाते हुए नजर आया. लेकिन इस ग्रीन कारपेट पर अपने पर्पल लुक में नजर आईं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसे ही यहां आईं, सबकी नजर उनपर टिक गई. दीपिका यहां खूबसूरत पर्पल कलर के गाउन में उतरीं जिसमें कई फैदर थे. फैदर लुक वाला दीपिका का यह गाउन सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है. लेकिन जहां दीपिका इस गाउन में मनमोहक लग रही थीं, वहीं उनका यह गाउन संभालते हुए कई लोगों के पसीने निकल रहे थे.
1/8
डिजाइनर गौरव गुप्ता

2/8
पर्पल स्टाइल

3/8
ट्रेल ने बढ़ाई मुश्किल

4/8
बारिश बनी मुसीबत

5/8
स्टाइलिस्ट के निकले पसीने

6/8
पति भी करते दिखे ड्यूटी

7/8
होस्ट भी लगा काम पर
