IIFA Rocks 2019: ग्रीन कारपेट पर यूं नजर आईं बॉलीवुड की Golden Girls
अपने 20 सालों के इतिहास में यह पहला मौका है जब आईफा देश में ही आयोजित किए जा रहे हैं.
दीपिका शर्मा
| Sep 17, 2019, 08:56 AM IST
नई दिल्ली: इस बार बॉलीवुड का सबसे प्रसिद्ध अवॉर्ड शो IIFA रॉक्स 2019 (IIFA Rocks 2019) का आयोजन मुंबई में ही किया जा रहा है. अपने 20 सालों के इतिहास में यह पहला मौका है जब आईफा देश में ही आयोजित किए जा रहे हैं. यह अवॉर्ड्स अक्सर किसी दूसरे देश में आयोजित किए जाते हैं. बुधवार को मुंबई में होने जा रहे आईफा अवॉर्ड्स से पहले आईफा रॉक्स की रात हुई, जिसमें सितारों का मेला लगा. लेकिन दिलचस्प बात थी कि इस बार ग्रीन कारपेट पर बॉलीवुड की कई हसीनाएं गोल्डन ड्रेस में नजर आईं. आप भी देखें इस इवेंट पर खूबसूरत तस्वीरें...
1/10
'गोल्डन' रात..

2/10
सोना कितना सोना है...

3/10
गोल्डन रकुल

5/10
विक्की-अपारशक्ति

6/10
IIFA Rocks के होस्ट

8/10
Girlfriend के साथ अर्जुन

9/10
आदित्य-हर्षदीप
