IND vs BAN: तस्वीरों में देखें, कैसा जीता रोहित की टीम इंडिया ने राजकोट टी20
India vs Bangladesh: पहले टी20 में हार झेलने के बाद टीम इंडिया ने राजकोट में शानदार वापसी कर बांग्लादेश को करारी मात दी.
राजकोट: टीम इंडिया ने भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच हुए दूसरे टी20 में शानदार जीत हासिल की. राजकोट में हुए इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने 100वें टी20 मैच को कप्तानी पारी खेली और जीत से सेलीब्रेट किया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. अब 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाने वाला तीसरा और आखिरी मैच निर्णायक बन गया है.
बांग्लादेश की बढ़िया शुरुआत

पंत से हुई गलती

पंत ने ही तोड़ी साझेदारी

फिर जल्दी गिरे विकेट

मेहमूदुल्लाह की पारी

भारतीय बॉलर्स चमके

मजबूत शुरुआत

इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जरूरी था कि रोहित और शिखर धवन की सलामी जोड़ी टीम को मजबूत शुरुआत दें. इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों ने ठीक ऐसा ही किया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 10.5 ओवरों में ताबड़तोड़ तरीके से 118 रन जोड़ दिए. धवन 27 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 31 रन बनाने के बाद अमिनुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हो गए. (फोटो: ANI)
रोहित की पारी

रोहित रिकॉर्ड
