INDvsWI: राजकोट टेस्ट की 10 बातें, जो इंडियन क्रिकेट में पहली बार हुईं
भारत ने 70 साल में वेस्टइंडीज पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की. उसने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रन से हराया.
पृथ्वी शॉ
)
18 साल के पृथ्वी शॉ डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले दुनिया के पहले ओपनर बने. उन्होंने 99 गेंद पर शतक बनाया. इस मुंबइया बल्लेबाज ने 134 रन की पारी खेली.
रवींद्र जडेजा
)
29 साल के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 100 रन बनाए. उन्हें पहला टेस्ट शतक बनाने के लिए छह साल के करियर में 38 मैच खेलने पड़े. जडेजा ने 4 विकेट भी लिए.
कुलदीप यादव
)
23 साल के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट झटके. वे देश के ऐसे पहले स्पिनर हैं, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लिए हैं.
विराट कोहली
)
29 साल के विराट कोहली ने शतक बनाया. वे डॉन ब्रैडमैन (66) के बाद सबसे कम 123 पारियों में 24 टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने. वे लगातार तीसरे कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज भी बन गए.
चेतेश्वर पुजारा
)
30 साल के चेतेश्वर पुजारा ने 66.15 की स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए. यह सिर्फ तीसरा मौका है जब उन्होंने 65+ की स्ट्राइक रेट से 85 से अधिक रन बनाए. यह वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है.
रविचंद्रन अश्विन
)
30 साल के रविचंद्रन अश्विन ने मैच में कुल 6 विकेट झटके. अब उनके कुल 333 टेस्ट विकेट हो गए हैं. उन्होंने एलन डोनाल्ड (330) को पीछे छोड़ दिया. अश्विन से ज्यादा विकेट सिर्फ 3 भारतीय अनिल कुंबले (619) , कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (417) ने लिया है.
ऋषभ पंत
)
20 साल के ऋषभ पंत ने 92 रन की पारी खेली. यह भारत में उनकी पहली पारी थी. वे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जो भारत में अपनी पहली ही पारी में नर्वस नाइंटीज के शिकार बने.
लोकेश राहुल
)
26 साल के लोकेश राहुल पांचवीं बार टेस्ट क्रिकेट में खाता नहीं खोल सके. उन्होंने पांच शतक भी बनाए हैं. वे ऐसे पहले भारतीय हैं, जिन्होंने जितने शतक बनाए हैं, उतनी ही बार शून्य पर आउट हुए हैं.
सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम
)
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह पहली जीत है. इससे पहले 2016 में भारत और इंग्लैंड का मैच ड्रॉ रहा था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़

