photoDetails1hindi

विराट कोहली लगातार 3 साल 1000+ बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के 5वें क्रिकेटर

भारत में शुरु हुए पहले ही टेस्ट में कोहली ने शतक लगाकर अपना 24वां शतक पूरा किया. 139 रन बनाकर वह टॉप स्कोरर रहे. घरेलू मैदान पर यह कोहला का लगातार पांचवां पचास या उससे अधिक का स्कोर है.

विराट कोहली का और बढ़ा कद

1/10
विराट कोहली का और बढ़ा कद

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की पिछली पांच पारियां- 50, 243, 213 और नाबाद 104 और राजकोट में 139 रन. पांच पारियों में 749 रनों का साथ कोहली ने भारत में खेले टेस्ट मैचों में 3000 रन पूरे कर लिए हैं. ये रन कोहली ने 33 टेस्ट की 55 पारियों में बनाए हैं. 3000 रन पूरे करने से कोहली केवल 79 रन दूर थे. राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन पहले चौके के साथ ही वह सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए.

 

सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

2/10
सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

चेतेश्वर पुजारा ने भी पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ यह माइलस्टोन हासिल किया था. दोनों ने 53-53 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है. सचिन तेंदुलकर ने 54 टेस्ट की 55 पारियों में 3000 रन बनाए थे. पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन नंबर 4 पर खेलते हुए सबसे पहले 56 पारियों में यह करिश्मा किया था. बाद में यह रिकॉर्ड बेहतर होता गया. हालांकि, अजहरुद्दीन अब सबसे तेज 1000 (13 पारियां) और 2000 (33 पारियां) रन पूरे करने वाले खिलाड़ी हैं.

इस रिकॉर्ड को बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

3/10
इस रिकॉर्ड को बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 2018 में 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वह पहले कप्तान और भारतीय हैं, जिन्होंने लगातार तीन बार कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाए हैं.

 

जडेजा-पंत ने छक्कों का बनाया रिकॉर्ड

4/10
जडेजा-पंत ने छक्कों का बनाया रिकॉर्ड

एक ही टेस्ट में 2009 में श्रीलंका के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग ने 7 और महेंद्र सिंह धोनी ने 6 छक्के लगाए थे. राजकोट में ऋषभ पंत 4 और रवींद्र जडेजा 5 छक्के लगाकर इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. भारत ने पहली पारी में कुल 11 छक्के लगाए. एक टेस्ट में यह आंकड़ा दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. इससे पहले 2009 में बारबोर्न में श्रीलंका के खिलाफ भारत ने कुल 15 छक्के लगाए थे. 

टीम इंडिया ने बनाया खास रिकॉर्ड

5/10
टीम इंडिया ने बनाया खास रिकॉर्ड

पिछले 24 मैचों में भारत का पहली पारी में स्कोर 500 या उससे अधिक रहा है. चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के 9 विकेट पर 713 के बाद से 88 मैच ऐसे रहे जिसमें 500 या उससे अधिक का स्कोर नहीं बना था. 

 

विराट की कप्तानी में बना स्पेशल रिकॉर्ड

6/10
विराट की कप्तानी में बना स्पेशल रिकॉर्ड

यह 31वां मौका था जब भारत ने टेस्ट में 600 से अधिक रन बनाए. केवल ऑस्ट्रेलिया (34 बार) ही भारत से आगे है. इनमें से 8बार भारत ने विराट कोहली के नेतृत्व में 600 या उससे अधिक रन बनाए हैं.

जडेजा का पहला इंटरनेशनल शतक

7/10
जडेजा का पहला इंटरनेशनल शतक

रवींद्र जडेजा ने 56वें टेस्ट में अपना पहला शतक लगाया. पहला शतक लगाने के लिए सबसे अधिक टेस्ट खेलने का यह पांचवां सबसे बड़ा अवसर था. 

 

शतक से चूके ऋषभ पंत

8/10
शतक से चूके ऋषभ पंत

ऋषभ पंत अपने दूसरे लगातार शतक से 8 रन दूर रह गए. यदि वह शतक पूरा कर लेते तो भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर बनते, जिसने दो लगातार टेस्ट मैचों में शतक लगाया.

 

विराट सबसे जल्दी 24 शतक पूरे करने वाले खिलाड़ी

9/10
विराट सबसे जल्दी 24 शतक पूरे करने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे जल्दी 24 शतक पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली को इसके लिए 123 पारियां खेलनी पड़ी जबकि सर डोनाल्ड ब्रेडमैन ने केवल 66 पारियों में 24 शतक लगा दिए थे. 

 

भारत ने तीसरी बार बनाया ये रिकॉर्ड

10/10
भारत ने तीसरी बार बनाया ये रिकॉर्ड

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच भारत में खेले गए टेस्ट में 9 विकेट पर 649 सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले दिल्ली टेस्ट में, 1959 में वेस्टइंडीज ने 7 विकेट पर 644 रन और भारत ने कानपुर 1979 में 644 रन बनाए थे.

 

photo-gallery