इंडोनेशिया : 3.50 लाख की आबादी वाला शहर मलबे में तब्दील, शव दफनाने के लिए बनाईं 1000 कब्र
इंडोनेशिया में आए भूकंप और सुनामी ने उसके दो शहरों का भूगोल पूरी तरह से बिगाड़ दिया है. मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इंडोनेशिया के लिए इससे बहुत जल्द उबरना आसान नहीं होगा.
Tsunami effect on Palu

तटीय शहर पालू में एक शॉपिंग मॉल मलबे में तब्दील हो गया और एक मस्जिद का बड़ा सा गुबंद ढह गया. इस शहर में 350,000 लोग रहते हैं. नुग्रोहो ने कहा कि सैकड़ो लोग घायल हुए हैं और करीब 17,000 बेघर हुए हैं. पालू में भारी उपकरणों और बचाव कर्मियों की कमी के चलते बचाव कार्य की रफ्तार धीमी पड़ गई, जहां बचाव कर्मी एक ढहे हुए होटल के मलबे में फंसे करीब 50 लोगों को बचाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.
Indonesia earth quack

नुग्रोहो ने कहा कि बिजली आपूर्ति और दूरसंचार सेवाएं ठप हो गई हैं और भूस्खलन के चलते कई सड़कों को नुकसान पहुंता है या अवरुद्ध हो गए है, जिसके चलते नुकसान का आकलन करने में मुश्किल हो रही है. इंडोनेशिया में अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस के प्रमुख जेन जेलफेंड ने कहा कि डोंगगाला और मामुजु शहर में मदद पहुंचाया जा रहा है.
Mass grave in indonesia

जेलफेंड ने सीएनएन को बताया कि इंडोनेशियाई रेडक्रॉस प्रभावित लोगों तक पहुंचकर जल्द से जल्द मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है. समाचार एजेंसी 'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (बीएनपीबी) के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने कहा कि शवों के सामूहिक दफन की प्रक्रिया पालू के बाहरी इलाके में होगी. भूकंप और सुनामी से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र पालू है, जहां आपदा के दौरान मारे गए कुल 832 लोगों में से 821 लोगों की मौत हुई थी.
Palu Air port

व्यावसायिक उड़ानों के लिए पालू हवाईअड्डे पर संचालन बहाल कर दिया गया है. इंडोनेशिया का स्वास्थ्य मंत्रालय भी अतिरिक्त दवाइयों व स्वास्थ्य सुविधाओं की आपूर्ति कर रहा है. तबाह हुए सुलावेसी में स्वयंसेवकों ने सोमवार को एक हजार से अधिक शवों के लिए सामूहिक कब्र खोदी. आपदा के कारण मची तबाही से निपट रहे अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग मांगा है.
less facility in Indonesia

आपदा के चार दिन बाद तक भी दूरदराज के कई इलाकों में संपर्क नहीं हो पाया है. दवाइयां खत्म हो रही हैं और बचावकर्ता ध्वस्त इमारतों के मलबे में अब भी दबे पीड़ितों को निकालने के लिए आवश्यक भारी उपकरणों की कमी से जूझ रहे हैं.
deth toll rise in indonesia

वरिष्ठ सरकारी अधिकारी टॉम लेमबोंग ने ट्विटर पर बचावकर्ताओं से कहा है कि वह उनसे सीधे संपर्क करें. उन्होंने लिखा है, ‘‘कल रात राष्ट्रपति जोकोवी ने अंतरराष्ट्रीय मदद स्वीकार करने के लिए हमें अधिकृत किया है ताकि आपदा प्रतिक्रिया तथा राहत तत्काल प्राप्त हो सके.’’ अधिकारियों को आशंका है कि आगामी दिनों में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
100 meter mass grave

पालू के पहाड़ी इलाके पोबोया में स्वयंसेवकों ने मृतकों को दफनाने के लिए 100 मीटर लंबी कब्र खोदी है. उन्हें 1,300 पीड़ितों को दफनाने की तैयारी करने के निर्देश दिए गए थे. प्राकृतिक आपदा के बाद खराब होते शवों के कारण बीमारियों के फैलाव को रोकने के लिए अधिकारी संघर्ष कर रहे हैं। इसके साथ ही यहां 14 दिन का आपातकाल घोषित किया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़


