INDvsENG: ऐसे भारतीय ने लॉर्ड्स में लगाया है शतक, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते
टीम इंडिया का दूसरा टेस्ट मैच क्रिकेट की दुनिया का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान में होना है. इस मैदान पर केवल 9 भारतीय टेस्ट शतक लगा सके हैं. इसमें सचिन तेंदलुकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज का नाम नहीं है बल्कि ऐसे खिलाड़ी का नाम है जो बल्लेबाज नहीं तेज गेंदबाज है.
टीम इंडिया का दूसरा टेस्ट मैच क्रिकेट की दुनिया का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान में होना है. इस मैदान पर केवल 9 भारतीय टेस्ट शतक लगा सके हैं. इसमें सचिन तेंदलुकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज का नाम नहीं है बल्कि ऐसे खिलाड़ी का नाम है जो बल्लेबाज नहीं तेज गेंदबाज है.
Sachin Tendulkar and Gavaskar

लॉर्ड्स और भारत की बात की जाए तो अभी तक केवल 9 भारतीय खिलाड़ी ही यहां पर टेस्ट शतक लगा सके हैं. इनमें वीनू मांकड, गुंडप्पा विश्वनाथ, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, अजीत अगरकर, राहुल द्रविड़, आजिंक्य रहाणे शामिल हैं. लॉर्ड्स में शतक लगाना एक खास उपलब्धि माना जाता है. इस मैदान पर गेंदबाजों को खासी मदद मिलती है और यहां बल्लेबाजी करना कठिन माना जाता है. इसमें हैरानी वाली बात यही है कि इस सूची में सचिन तेंदलुकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज का नाम नहीं है जबकि तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का नाम है.
Ajinkya RAhane

इस समय टीम इंडिया में केवल आजिंक्य रहाणे ऐसे बल्लेबाज हैं जो लॉर्ड्स में शतक लगा चुके हैं. रहाणे ने साल 2014 के टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के दूसरे टेस्ट मैच में 103 रनों की शानदार पारी खेली थी. भारत ने इस मैच में 95 रनों से जीत हासिल की थी. इस मैच में ईशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए थे जिससे परिणाम निकला और भारत के पक्ष में गया था.
Dilip vengsarkar

लॉर्ड्स में एक से ज्यादा बार शतक लगाने की उपलब्धि केवल दिलीप वेंगसरकर के नाम है. लॉर्ड्स मैदान पर चार टेस्ट खेलते हुए उन्होंने 72.57 के औसत से 508 रन बनाए जिसमें 3 शतक और एक अर्धशतक के साथ उनका सर्वोच्च 157 रन था. वेंगसरकर ने यहां पर 1979 में 0 और 103, 1982 में 2 और 157 तथा साल 1986 में नाबाद 126 और 33 रन की पारी खेली. लॉर्ड्स पर लगातार तीन टेस्ट शतक के रिकॉर्ड की वजह से उन्हें 'लॉर्ड ऑफ लॉर्ड्स' भी कहा जाता था.
Lords Cricket Ground

Saurav Ganguly

Mohammad Azharuddin

Ajit Agarkar

लॉर्ड्स में शतक लगाने वाली भारतीय सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम भारत के तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का है. 25 जुलाई 2002 को सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के 487 रनों के जवाब में केवल 221 रनों पर आउट हो गई थी. इसके बाद इंग्लैंड ने 301 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 568 रनों का लक्ष्य रखा. इस पारी में ही अजीत अगरकर ने 109 रनों की पारी खेली थी जिसके बावजूद टीम इंडिया हार को नहीं टाल सकी और 170 रनों से हार गई.
Ravi Shastri

टीम इंडिया के वर्तमान कोच रवि शास्त्री भी लॉर्ड्स में शतक लगा चुके हैं शास्त्री ने 26 जुलाई 1990 को लॉर्ड्स में 100 रन बनाए थे. इस टेस्ट की पहली पारी में शास्त्री ने पारी की शुरुआत करते हुए शतक लगाया था जिसमें कप्तान अजहर ने भी 121 रनों की कप्तानी पारी खेली थी टीम इंडिया यह मैच 247 रनों से हार गई थी.
Rahul Dravid

Gundappa Vishwanath
