INDvsWI: जानिए, विराट कोहली के 36वें वनडे शतक की पारी की खास बातें
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी वनडे में अपने करियर का 36वां वनडे शतक लगाकर कई रिकॉर्ड बनाए.
Played quickly from the begining

323 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को जल्दी ही पहला झटका लगा जब दूसरे ओवर में ही शिखर धवन आउट हो गए. उस समय टीम इंडिया का स्कोर केवल 10 रन था. विराट ने इस नुकसान की परवाह न करते हुए शुरू से ही तेजी से खेलना शुरु किया और साथ ही रोहित शर्मा को भी जमने का मौका दिया. 7वे.3 ओवर में विराट ने 23 गेंदों में 32 रन बनाकर टीम का स्कोर 52 रन कर दिया था. (फोटो : IANS)
2000+ runs in 3rd Calendar Year

10वें ओवर में ही विराट कोहली ने जेसन होल्डर की गेंद पर चौका लगाकर लगातार तीसरे कैंलेंडर ईयर में 2000+ रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. विराट ने सचिन तेंदुलकर, मैथ्यू हेडन, और जो रूट के साथ खुद इस खास क्लब में शामिल किया. 10 ओवर तक विराट 33 गेंदों में 47 रन बनाकर टीम का स्कोर 71 रन कर चुके थे. (फोटो : IANS)
Special Fast 50

इसके बाद विराट कोहली ने 11वें ओवर में ही 35 गेंदों पर ही अपना अर्द्धशतक पूरा कर दिग्गज बल्लेबाजों सौरव गांगुली और सनथ जयसूर्या की बराबरी कर ली. विराट 13वें ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने 145 बार 50 से ज्यादा रन बनाए. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 264 बार ऐसा किया है. यह विराट को चौथा सबसे तेज अर्द्धशतक था. (फोटो : IANS)
36th Century in 212 matches

विराट कोहली अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद भी नहीं रुके. विराट ने केवल 88 गेंदों में ही अपना शतक भी पूरा कर लिया और 27 ओवर में टीम का स्कोर 186 रनों तक भी पहुंचा दिया. यह विराट का 36वां वनडे शतक था. वे वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 463 मैचों में 49 शतक लगाए हैं. जबकि, विराट ने अपने 212वें मैच में ही 36 शतक लगा दिए हैं. (फोटो : IANS)
20 times India won when Virat made ton while chasing

विराट कोहली ने अपने 36 में 22 शतक दूसरी पारी में बनाए हैं. भारत ने इनमें से 20 मैच जीते हैं. इस तरह विराट के शतक का मतलब जीत की गारंटी है. इसके साथ ही बतौर कप्तान विराट का यह 14वां शतक हैं. कोहली की कप्तानी का यह 54वां वनडे मैच है. उन्होंने इन मैचों में 14 शतक लगाए हैं. उन्होंने सबसे अधिक 19 शतक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में लगाए हैं. वे वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में दो और गौतम गंभीर की कप्तानी में एक शतक भी लगा चुके हैं. (फोटो : IANS)
Most 5 Times century vs WI

विराट ने विंडीज के खिलाफ अब 28 मैचों में पांच शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं. इस तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. भारत की ओर से उनके अलावा सचिन तेंदुलकर ने विंडीज के खिलाफ चार शतक लगाए हैं. सचिन ने विंडीज के खिलाफ 39 मैच खेले हैं और इनमें 52.433 की औसत से 1573 रन बनाए हैं. विराट और सचिन के बाद राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह का नंबर है. इन दोनों ने विंडीज के खिलाफ तीन-तीन शतक बनाए हैं. (फोटो : IANS)
Made 140 runs

विराट कोहली ने शतक पूरा करने के बाद भी अपनी तेज पारी जारी रखी और वे 33 ओवर में देवेंद्र बिशु की गेंद पर शाई होप के हाथों स्टंप आउट हुए. विराट ने 21 चौकों और 3 छक्कों के साथ 107 ही गेंदों में कुल 140 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया 256 रनों के स्कोर पर आउट हुए. (फोटो : IANS)
Record partnership with Rohit sharma

विराट ने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 246 रनों की साझेदारी की जो कि भारत के लिए रन चेस करते समय (दूसरी पारी की) सबसे बड़ी साझेदारी रही. वहीं यह साझेदारी रनचेस करते समय दुनिया की दूसरी बड़ी साझेदारी भी है. (फोटो : PTI)
Rohit made ton as well

विराट के अलावा रोहित शर्मा ने भी मैच में बढ़िया शतक लगाया. विराट को साथ साझेदारी के दौरान रोहित ने 84 गेंदों में बी 32वें ओवर में ही अपने वनडे करियार का 20वां शतक लगाया. रोहित ने मैच में 152 रनों की नाबाद पारी खेली और वे वनडे में सबसे ज्यादा बार 150+ रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. (फोटो : PTI)

विराट को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भी विराट की तारीफ की. विराट अब वनडे में 919 रन बना चुके हैं. उनका वनडे औसत 58.69 हो गया है. (फोटो : PTI)
ट्रेन्डिंग फोटोज़



