ईशा अंबानी की शादी में परफॉर्म करेगी ये हॉलीवुड सिंगर, संगीत की रस्म के लिए चार्ज किए 15 करोड़
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने बेटी की शादी से पहले घर में गृह शांति पूजा रखी गई है.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लाडली ईशा अंबानी की शादी

मुंबई के सबसे खूबसूरत और महंगे घर एंटालिया में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लाडली ईशा अंबानी की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं.
ईशा की पहली रस्म का लुक

सब्यसाची मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईशा की पहली रस्म का लुक शेयर किया है. सब्यसाची के लुक में ईशा एकदम रॉयल प्रिंसेस लग रही हैं. ईशा का लहंगा जितना सुंदर लग रहा था उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत उनकी ज्वैलरी लग रही है. सब्यसाची के बंधेज गोटा-पट्टी लहंगे में हैंड एंब्रोयडरी तिल्ला वर्क का काम किया गया है.
अंबानी परिवार ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पहला कार्ड चढ़ाया

बता दें कि सोमवार को मुकेश अंबानी और बेटे अनंत अंबानी आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने शादी का कार्ड भगवान वेंकटेश के सामने चढ़ाया. इससे पहले अंबानी परिवार ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पहला कार्ड चढ़ाया था.
संगीत सेरेमनी में सिंगर बियॉन्से परफॉर्म करेंगी

गॉर्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के पहले संगीत सेरेमनी में सिंगर बियॉन्से परफॉर्म करने आएंगी और वो एक रात के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये ले रही हैं. बियॉन्से ये परफॉर्मेंस लाइव देने वाली है.
शादी 12 दिसंबर को मुंबई में होगी

बता दें कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में होगी. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए दोनों फैमिलीज 8 और 9 दिसंबर को उदयपुर में रहेंगी. (फोटो साभार : @sabyasachiofficial/File)
ट्रेन्डिंग फोटोज़



