PHOTOS : कपिल शर्मा और गिन्नी की शादी की रस्में हुईं शुरू, पंजाबी सिंगर्स ने संगीत में मचाया धमाल
कपिल की संगीत और मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.
कॉमेडियन एक्टर कपिल शर्मा

12 दिसंबर को जालंधर में कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार फेरे लेंगे और 13 दिसंबर को सिख रीति रिवाज से शादी की जाएगी. प्रियंका और दीपिका का बाद ये जोड़ी भी दो रिवाजों के साथ शादी करेगी.
कपिल और गिन्नी की शादी की रस्में शुरू

कपिल शर्मा की संगीत सेरेमनी में कई पंजाबी सिंगर्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी. इस मौके को यादगार बनाने के लिए रिचा शर्मा, रोशन प्रिंस और टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार पहुंचे.
कृष्णा अभिषेक और सुमोना चक्रवर्ती जालंधर पहुंचे

कपिल की मम्मी ने भी बहू गिन्नी के साथ दोनों हाथों में मेहंदी रचाई. मेहंदी की रस्म में फैमिली और दोस्त शामिल रहे.
जोड़ी दो रिवाजों के साथ करेगी शादी

रिपोट्र्स के अनुसार कपिल के परिवार वाले चाहते हैं कि शादी हिंदू रिवाजों के अनुसार हो तो वहीं गिन्नी चतरथ सिख परिवार से हैं, इसलिए उनका परिवार सिख शादी करना चाहता है. ऐसे में दोनों परिवारों का दिल रखते हुए यह जोड़ा दो बार शादी करेगा.
यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर शादी लाइव

कपिल शर्मा के फैंस के लिए एक खुशखबरी भी सामने आई है. यह अब कपिल के सारे फैंस लाइव देख सकेंगे. इसके लिए यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाइव किया जाएगा. कपिल के दोस्त चंदन प्रभाकर और उनकी टीम के सदस्यों ने इसकी पूरी तैयारी कर रखी है. इसके लिए प्रमोशन भी शुरू कर दिया है.
शादी का लाइव का प्रमोशन किया जा रहा है

यू-ट्यूब पर अभी तक तकरीनब 1 लाख लोग इस चैनल को सबस्क्राइब कर चुके हैं. 'कपिल की शादी है... पूरे इंडिया को आना है' इस टैग लाइन के साथ शादी के लाइव का प्रमोशन किया जा रहा है.
24 दिसंबर को होगा रिसेप्शन

शादी के बाद कपिल शर्मा एक रिसेप्शन भी देंगे. रिसेप्शन 24 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के उनके सभी दोस्तों को न्योता दिया जाएगा.
(फोटो साभार : @theroshanprince/richasharmaofficial)
ट्रेन्डिंग फोटोज़
