भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मैचों में बहुत मशहूर हुए थे विवादों के ये लम्हे
भारत इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज शुरु हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच इतिहास में ऐसे लम्हे भी आए जिनमें विवाद हुए और उनके बीच खासा तनाव भी रहा.
भारत इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज शुरु हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच इतिहास में ऐसे लम्हे भी आए जिनमें विवाद हुए और उनके बीच खासा तनाव भी रहा.
Ind vs Eng

भारत और इंग्लैंड के बीच जब भी क्रिकेट का मुकाबला हुआ है. तनाव कम नहीं रहा. वैसे सबसे ज्यादा तनाव भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों में रहता था, लेकिन ऐसा नहीं है कि इंग्लैंड के साथ भी मैचों तनाव या विवाद नहीं हुए हों. इस समय इंग्लैंड में बहुचर्चित टेस्ट सीरीज चल रही है जिसका पहला टेस्ट एजबेस्टन में चल रहा है.
Team India

दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है. एक ओर जहां आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज टीम इंडिया अपना दबदबा कायम रखना चाहती है, वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड लंबे समय से जीत की राह तलाश रही है और उस पर अपने ही घर में भारत से न हारने का दबाव भी होगा. दोनों टीमों के बीच दबावों के बाद तनाव भरे क्षण भी आ सकते हैं. लेकिन पहले भी विवाद और तनाव के क्षण दोनों टीमों के बीच आ चुके है. (फोटो : Reuters)
Sachin TEndulkar

Sachin TEndulkar

zaheer and KP

Zaheer Khan

Ian Bell

साल 2011 में जब टीम इंडिया एमएस धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड के दौरे पर थी तब सीरीज के दूसरे टेस्ट में एमएस धोनी ने खेल भावना की एक मिसाल कायम कर दी थी. टेंटब्रिज में हुए इस टेस्ट मैच में तीसरे दिन चाय से पहले इयोन मोर्गन और इयान बेल क्रीज पर थे. मोर्गन के शॉट के बाद बेल को लगा कि चौका हो गया है और गेंद डेड हो गई है. लेकिन वास्तव में गेंद फील्डर ने रोक ली थी और बेल वापस जाने लगे तभी उन्हें रनआउट कर दिया गया जिससे काफी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी.
MS dhoni

चाय के दौरान इंग्लैंड के कोच एंडी फ्लावर और कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने टी ब्रेक में भारतीय ड्रेसिंग रूम में आकर धोनी से चर्चा की जिसके बाद धोनी ने खेल भावना दिखाते हुए बेल के आउट होने का निर्णय बदलते हुए बेल को चायकाल के बाद बल्लेबाजी जारी रखने की इजाजत दी. धोनी के इस बेहतरीन रवैये के लिए आईसीसी ने उन्हें आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड दिया था.
Ravindra Jadeja

james Anderson

Ben Stokes

Virat kohli
