Met Gala 2019 : लेडी गागा से लेकर किम कार्दिशयन तक ये सेलेब्स रहे चर्चा में, देखें फोटोज
प्रियंका के अलावा हॉलीवुड के कई सेलेब्स इस फैशन गाला में यूनिक अंदाज में पहुंचे और उनका ये अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
वंदना यादव
| May 07, 2019, 19:27 PM IST
फैशन का सबसे बड़ा इवेंट कहा जाए तो गलत नहीं होगा, हर साल की तरह इस बार भी मेट गाला की धूम सोशल मीडिया पर बनी हुई है. इस इवेंट से वायरल हुआ सबसे पहला लुक प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का है जिसे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलिंग को अलग रखते हुए अगर बात करें तो 'कैंप: नोट्स ऑन फैशन' थीम के मुताबिक प्रियंका के लुक को बेस्ट ड्रेस कैटगरी में रखा गया है. प्रियंका के अलावा हॉलीवुड के कई सेलेब्स इस फैशन गाला में यूनिक अंदाज में पहुंचे और उनका ये अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
1/8
एक्टर डायरेक्टर बिली पॉर्टर

2/8
सिंगर लेडी गागा

3/8
सिंगर कैटी पेरी और जेंडाया

4/8
दीपिका के अलावा प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास के साथ पहुंचीं

5/8
न्यूयार्क में हुआ मेट गाला 2019
