DigiLocker से 'सफर' होगा आसान, EASY स्टेप्स से ऐसे क्रिएट करें अकाउंट
डिजिलॉकर पर आपके दस्तावेज होंगे तो पुलिस वाले आपसे ड्राइविंग के दौरान आपका डीएल और आरसी नहीं मांगेंगे.
नई दिल्ली: जब कभी भी हम अपनी बाइक या कार से बाहर निकलते हैं, तो हमें हमेशा अपने पास ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट साथ रखना होता है, लेकिन, अब इसकी जरूरत नहीं होगी. दरअसल, केंद्र सरकार ने कहा है कि अगर आपके ये कागजात आपने डिजिलॉकर में अपलोड किए हैं, तो आपको कागजात दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
DigiLocker papers in digital form

papers in digital form

advisory accept driving licence

OTP के लिए ये जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो. क्योंकि अगर आपका फोन आधार से लिंक नहीं होगा, तो आपको ओटीपी नंबर नहीं मिल सकेगा. इस स्थिति में आप नीचे ही दिए गए 'If you can't provide OTP, Click here' पर क्लिक कर सकते हैं. हालांकि डिजिलॉकर की सभी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए आप बाद में अपने अकाउंट को आधार से वेरीफाई कर सकते हैं.
learn here how to create

create DigiLocker Account

अब हम आपको बताते हैं कि कैसे आप डिजिलॉकर में अपने ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य जरूरी दस्तावेज सुरक्षित रख सकते हैं. सबसे पहले आपको डिजिलॉकर की साइट https://digilocker.gov.in पर जाना होगा. यहां पहुंचने के बाद आपको 'साइन अप' बटन पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप यहां क्लिक करेंगे. आपको अपना मोबाइल नंबर सामने आए बॉक्स में डालना होगा. आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को एंटर करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा.
DigiLocker advisory accept

सलाह में स्पष्ट किया गया है कि दोनों प्लेटफार्म में नागरिकों को दस्तावेजों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखने की सुविधा है. इसमें कहा गया कि नए वाहनों के बीमा और पुराने वाहनों के बीमा रिन्युबल की जानकारी भी बीमा सूचना बोर्ड द्वारा दैनिक आधार पर अपलोड की जा रही है और यह मंत्रालय के एमपरिवहन और ईचालान एप में भी दिखता है.
DigiLocker driving license

DigiLocker Account

DigiLocker
