देखें मीरा राजपूत और शाहिद की लाडली 'मीशा' का Cute Look, छोटा भाई जैन भी दिखा
सोशल मीडिया पर मीशा कपूर की फोटोज को फैंस काफी पसंद करते हैं.
बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में से एक मीशा कपूर पापा शाहिद कपूर की लाडली बेटी है. मीशा अब बिग सिस्टर हो गई है क्योंकि उनका छोटा भाई जैन कपूर उन्हें दीदी कहने के लिए आ चुका है. सोशल मीडिया पर मीशा कपूर की फोटोज को फैंस काफी पसंद करते हैं. क्यूट मीशा को उनकी मम्मी मीरा राजपूत और भाई जैन के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. प्रिटी से लुक पर मीशा की दो चोटियां बहुत क्यूट लग रही हैं.
मीशा कपूर पापा शाहिद कपूर की लाडली है

मीरा बच्चों के साथ आई तस्वीरों की वजह से ट्रोल हुईं

फैंस ने मीरा की तुलना करीना से कर दी

शाहिद और मीरा की अरेंज मैरिज हुई थी

शाहिद फिल्म 'कबीर सिंह' की शूटिंग में बिजी हैं

ईशान ने फ़िल्म 'धड़क' से डेब्यू किया है

बता दें कि शाहिद अपने छोटे भाई ईशान को बहुत प्यार करते हैं, इस बात का सबूत आपको दोनों की फोटोज देखकर पता चल जाएगा. ईशान ने हाल ही में करण जौहर की फ़िल्म 'धड़क' से डेब्यू किया है, वहीं शाहिद आज जहां हैं अपने स्ट्रगल के दम पर हैं. ईशान अपनी भाभी मीरा राजपूत के भी काफी करीब हैं और ईशान अपने भतीजे और भतीजी को भी बहुत प्यार करते हैं.
(फोटो साभार : Yogen Shah)