हो गई ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की सगाई! इस्कॉन मंदिर में पहनाई 'वरमाला'
Isha Ambani Visit Mumbai Iskcon Temple with Anand Piramal
)
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल पहली बार पब्लिकली एक साथ नजर आए. दोनों अंबानी परिवार के साथ मुंबई के इस्कॉन मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने परिवार का आशीर्वाद लिया. उनके साथ मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अनंत अंबानी मौजूद रहे. साथ ही पीरामल परिवार के सदस्य भी मौजूद थे. हालांकि, इस दौरान आकाश अंबानी और उनकी होने वाली पत्नी श्लोका मेहता नजर नहीं आए.
Isha ambani and Anand Piramal visit Iskcon temple with family
)
रविवार शाम को ही ईशा और आनंद की शादी की खबरें मीडिया में आई थी. आनंद ने अपनी लॉन्ग टाइम फ्रेंड ईशा को महाबलेश्वर के मंदिर में प्रपोज किया था. दोनों दिसंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
Isha ambani and Anand Piramal visit Iskcon temple
)
ईशा और आनंद लंबे समय से दोस्त हैं. दोनों परिवार एक दूसरे को पिछले चार दशक से जानते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आनंद ने ईशा को महाबलेश्वर के मंदिर में प्रपोज किया था. इसके बाद कपल ने अपने परिवारजनों के साथ यहां लंच भी किया.
Isha ambani and Anand Piramal At Mumbai's Iskcon
)
जोड़े की इस खुशी में शामिल होने के लिए उनके परिवार वाले भी महाबलेश्वर में साथ थे. ईशा की तरफ से मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, कोकिलाबेन अंबानी, आकाश और अनंत अंबानी शामिल थे. वहीं, आनंद पीरामल की तरफ से अजय पीरामल, स्वाति पीरामल, पूर्णिमाबेन दलाल, आनंद की बहन नंदनी, पीटर, अन्या, देव और अन्य परिवार के लोग शामिल रहे.
Isha ambani and Anand Piramal are best friends
)
आनंद हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएट हैं. फिलहाल वो पीरामल एंटरप्राइज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. बिजनेस स्कूल से पास होने के बाद उन्होंने दो स्टार्ट अप्स शुरू किए थे. पहला हेल्थकेयर स्टार्ट अप था, जिसका नाम पीरामल ई-स्वास्थ्य था. उनका दूसरा स्टार्ट अप रियल एस्टेट का था, जिसका नाम पीरामल रिएलटी था. अब दोनों परिमल एंटरप्राइज का हिस्सा हैं.
Mukesh Ambani Daughter Marriage confirm
)
ईशा रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के बोर्ड में शामिल हैं. उनके पास येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में बैचलर डिग्री है. वो जून में ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस, स्टेनफोर्ड से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम में मास्टर्स भी कर लेंगी.
Mukesh Ambani is Happy with Isha and Nita Ambani
)
बेटी की शादी तय होने और इस्कॉन में अपने दामाद के साथ दर्शन करने से बाद मुकेश अंबानी खुद कार ड्राइव करके वहां से निकले. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी नीता अंबानी, बेटा अनंत अंबानी और बेटी ईशा अंबानी थे. आकाश अंबानी उनके साथ नजर नहीं आए.
Isha Ambani and Anand Piramal tie knot in December this year
)
ईशा अंबानी की शादी बिजनेसमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से होगी. दोनों की शादी इस साल दिसंबर में ही होगी. हालांकि, अभी तय नहीं है कि कौन सी तारीख को दोनों परिणाय सूत्र में बंधेंगे. शादी भारत में ही आयोजित की जाएगी.
Anand Piramal Proposes Isha Ambani at Mahabaleshwar
)
आनंद ने ईशा अंबानी को महाबलेश्वर के मंदिर में प्रपोज किया. दोनों की कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें आनंद पीरामल अपने घुटनों पर बैठकर ईशा अंबानी को प्रपोज कर रहे हैं. यह तस्वीर महाबलेश्वर में कहीं झील किनारे की है. प्रपोजल के बाद कपल ने अपने परिवारजनों के साथ लंच किया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़

