PHOTOS: ट्रेंड में हैं मंगलसूत्र के ये डिजाइन, आप भी कर सकती हैं TRY
चाहे वह शादी में पहना गया लहंगा हो या फिर मंगलसूत्र, इन सेलिब्रिटीज की अपनाई एक-एक चीज लोगों को अपनी तरफ अट्रेक्ट करने में कामयाब रही
नई दिल्लीः साल 2018 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की शादी के नाम रहा, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा रही इन सेलिब्रिटीज के पहने डिजायनर ड्रेसेज और ज्वेलरी की. चाहे वह शादी में पहना गया लहंगा हो या फिर मंगलसूत्र, इन सेलिब्रिटीज की अपनाई एक-एक चीज लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रही, लेकिन इस दौरान जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा रही वह है इन बॉलीवुड डीवाज के पहने मंगलसूत्र की. जी हां, आज-कल लड़कियों में इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के मंगलसूत्र चर्चा का विषय बने हुए हैं, क्योंकि ड्रेसेज और उनके लुक के साथ-साथ लड़कियों को इनके नए डिजाइन के मंगलसूत्र भी काफी पसंद आ रहे हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे मंगलसूत्र डिजाइन्स के बारे में जो इस समय ट्रेंड में हैं और जब आपका Husband आपको यह मंगलसूत्र पहनाएगा लोग ना चाहते हुए भी इसके बारे में बात किए बिना नहीं रह सकेंगे.
ब्रेसलेट मंगलसूत्र

अगर आप गले में मंगलसूत्र पहनकर चलने में असहज महसूस होता है तो आप ब्रेसलेट मंगलसूत्र तैयार करवा सकती हैं. ये पहनने में न सिर्फ ट्रेंडी बल्कि काफी अच्छे भी लगते हैं. यकीन मानिए आपकी फ्रैंड्स आपके इस मंगलसूत्र की तारीफ किए बिना नहीं रह सकेंगी.
हैंगिग बीड्स मंगलसूत्र

कस्टमाइज्ड नेम मंगलसूत्र

मंगलसूत्र पर अपने पार्टनर का नाम वाला यह डिजाइन लोगों में पहली पसंद बना हुआ है. यह पहनने में ट्रेंडी तो लगता ही है, साथ ही काफी कूल भी लगता है. वहीं अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करने के लिए इससे अच्छा तरीका क्या हो सकता है कि आप उनके नाम का मंगलसूत्र उनके नाम के साथ पहनें.
जेमस्टोन मंगलसूत्र

सिंपल मंगलसूत्र

बड़े-बड़े पैंडेंट और ट्रेडिशनल मंगलसूत्र से हटकर अगर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो सिंपल और बिना पैंडेंट के मंगलसूत्र ट्राई कर सकती हैं. ये पहनने में भारी भी नहीं लगते और लुक को भी कंप्लीट करते हैं. (फोटो साभारः सभी फोटो instagram से)