PICS: 'बिग बॉस' की ये Ex-Contestant अब भोजपुरी फिल्मों में बिखेरेंगी अपना जलवा
राम एंटरटेनमेंट बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म 'इंग्लिश बोला ए बलमुआ' में बतौर हीरोइन कृति वर्मा डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म में उनका किरदार काफी आकर्षक है.
नई दिल्ली: टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस (Bigg Boss)' सीजन 12 की कंटेस्टेंट रहीं कृति वर्मा (Kriti Verma) भोजपुरी सिनेमा के रूपहले पर्दे पर अपनी अदा का जलवा बिखेरने वाली हैं. राम एंटरटेनमेंट बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म 'इंग्लिश बोला ए बलमुआ' में बतौर हीरोइन कृति वर्मा डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म में उनका किरदार काफी आकर्षक है. उनके हीरो भोजपुरी फिल्मों के यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव हैं. उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है. फिल्म के निर्माता रामअवध वी प्रजापति हैं. फिल्म के निर्देशक रितेश ठाकुर हैं. फिल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर की जा रही है. यह फ़िल्म फुल एंटरटेनिंग, रोमांटिक, कॉमेडी और फैमिली ड्रामा है.
'रोडीज एक्सट्रीम 2018' की फाइनलिस्ट

फिल्म 'लखनऊ जंक्शन'

दबंग टाइप का है कैरेक्टर

टीम बहुत ही अच्छी है
