PHOTOS: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन, न्यूयॉर्क में मना जश्न
अमेरिकी सिंगर निक जोनस के साथ शादी से पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपने करीबियों के साथ जश्न मनाया. सफेद रंग की ड्रेस में प्रियंका बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
प्रियंका चोपड़ा की ब्राइडल शावर पार्टी

प्रियंका की तस्वीरें सामने आई हैं जिससे पता चलता है कि इस कपल की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. परिवार और दोस्तों ने अमेरिका में देसी गर्ल को विवाह पूर्व ब्राइडल शावर पार्टी दी. यह पार्टी रविवार रात हुई. आइवरी मारचेसा ड्रेस में प्रियंका बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. वह सिल्वर रंग के बैलून्स के बगल में खड़ी दिखाई दीं, जिस पर लिखा था, 'ब्राइड' (दुल्हन).
इंस्टाग्राम पर शेयर किया फोटो

इस तस्वीर को मिमी कटरेल ने साझा किया, जिन्होंने इस पार्टी के लिए प्रियंका को स्टाइल किया था और कैप्शन में लिखा, "दुल्हन..सभी के लिए चमकता वर्जन. प्रियंका चोपड़ा..(माफ करना फोटो को पोस्ट करते समय मैं कुछ ज्यादा ही रोमांचित हो गई."
शावर पार्टी में प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका से जब पूछा गया कि वह पार्टी को लेकर कितनी उत्साहित हैं, तो उन्होंने कहा 'बहुत ज्यादा'. प्रियंका ने पार्टी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की.
जश्न के पहले खुशी

'देसी गर्ल' ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बालों की स्टाइलिंग कराते और मेकअप कराते समय की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मेरी सहेलियां मेरे शहर में! पार्टी का कोई कारण. विवाह पूर्व जश्न." पार्टी में डीजे ने बॉलीवुड के गाने बजाए और मेहमान उन गीतों पर जमकर थिरके. प्रियंका की सहेलियों ने उनके सम्मान में संबोधन भी दिए.
इंडिया में होगी शादी !

सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका और निक की शादी 2 दिसंबर को राजस्थान के जोधपुर में होगी. उनका शादी की रस्में 30 नवंबर से ही शुरू हो जाएंगी. दोनों के परिवार विवाह के जश्न की तैयारियां करने में लगे हैं.
प्रियंका-निक का वेडिंग वेन्यू

फिल्म एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोधपुर के भव्य उम्मेद भवन पैलेस और मेहरानगढ़ फोर्ट में शादी करने की प्लानिंग बना रही हैं. शादी की खरीदारी करने और यहां मेहरानगढ़ और उम्मेद भवन में शादी कार्यक्रम को लेकर वह अपने मंगेतर निक जोनस के साथ अक्टूबर के पहले हफ्ते में जोधपुर गई थीं.
क्या प्रियंका ने निक के लिए रखा करवा चौथ का व्रत?

प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें खिड़की के कांच पर बारिश की बूंदें पड़ी हुई हैं और इस तस्वीर पर एक्ट्रेस ने लिखा है, 'चांद छिपा बादल में.' इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि करवा चौथ पर प्रियंका चोपड़ा ने अपने मंगेतर निक जोनास के लिए व्रत रखा था. वह चांद के दीदार का भी इंतजार कर रही थीं.
मुंबई में हुई थी सगाई

गौरतलब है कि दोनों ने कुछ वक्त पहले मुंबई में एक दूसरे से सगाई की थी. इस दौरान निक के परिवार के सदस्य भी प्रियंका और निक के साथ मुंबई पहुंचे थे. दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गईं थी. जिसके बाद दोनों ने एक पार्टी भी दी थी. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारें मौजूद रहे थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़


