रानू मंडल की VIRAL तस्वीर फेक, मेकअप आर्टिस्ट ने VIDEO जारी कर बताई सच्चाई
इवेंट की तस्वीर लेकर एडिट किया गया और रानू मंडल (Ranu Mondal) की ज्यादा मेकअप के साथ वाली फेक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई.
नई दिल्ली: रानू मंडल (Ranu Mondal) पिछले कुछ समय से अपने गाने को लेकर नहीं, कई दूसरी बातों को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही उनकी एक फेक फोटो वायरल हुई, जिसके चलते उन्हें ट्रोल किया गया. दरअसल, रानू कानपुर की एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची थीं, जहां उन्होंने रैंपवॉक किया. इसके बाद इसी इवेंट की तस्वीर लेकर एडिट किया गया और रानू की ज्यादा मेकअप के साथ वाली फेक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई. लोगों ने उन पर खूब जोक्स और मीम्स बनाए. सोशल मीडिया पर कुछ लोग रानू के साथ और कुछ मजाक उड़ाते दिखे.
मेकअप आर्टिस्ट ने वीडियो जारी किया

शुरुआत से अंत तक का मेकअप

मेकअप आर्टिस्ट ने बताया कि उन्होंने काफी मेहनत करके रानू को तैयार किया था. वीडियो में रानू का शुरुआत से अंत तक कैसे मेकअप हुआ दिखाया गया है. जब रानू मेकअप के लिए पहुंचीं तो मेकअप आर्टिस्ट संध्या ने उनका शानदार स्वागत किया. यही नहीं रानू के साथ और भी मॉडल्स को तैयार किया गया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इसी वीडियो में शेयर की है.
मेकअप आर्टिस्ट ने कहा

असली फोटो और फेक फोटो में क्या अंतर?

वीडियो के जरिए बनी थीं सुपरस्टार

हिमेश रेशमिया ने गाने का मौका दिया
