रणवीर सिंह ने शुरू की फिल्म '83' की तैयारी, गॉड ऑफ क्रिकेट से मिलने पहुंचे लॉर्ड्स
रणवीर सिंह ने अपनी अगली फिल्म '83' की तैयारी शुरू कर दी है. इसी के चलते रणवीर और फिल्म के निर्देशन कबीर खान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मिलने लॉर्ड्स पहुंचे.
ज़ी न्यूज़ डेस्क
| Aug 10, 2018, 17:50 PM IST
रणवीर सिंह ने अपनी अगली फिल्म '83' की तैयारी शुरू कर दी है. इसी के चलते रणवीर और फिल्म के निर्देशन कबीर खान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मिलने लॉर्ड्स पहुंचे.
1/7
Ranveer singh goes lords to meet god of cricket for his film 83

2/7
Ranveer singh goes lords to meet god of cricket for his film 83

3/7
Ranveer singh goes lords to meet god of cricket for his film 83

इसी दौरान कबीर खान ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'सचिन तेंदुलकर तब 9 साल के थे, जब उन्होंने टेलीविजन पर कपिल देव को 1983 का वर्ल्ड कप उठाते हुए देखा था. इसी जीत ने सचिन को भारत के लिए खेलने के लिए प्रेरित किया था. 35 साल बाद हम फिल्म '83' की तैयारी की शुरुआत लॉर्ड्स से कर रहे हैं. इससे बेहतर और कुछ हो सकता है क्या?'
4/7
Ranveer singh goes lords to meet god of cricket for his film 83

5/7
Ranveer singh goes lords to meet god of cricket for his film 83

6/7
Ranveer singh goes lords to meet god of cricket for his film 83
