रवि शास्त्री को पहले विराट में दिखते थे 'इमरान खान', अब दिखने लगी अपनी छवि

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कप्तान विराट कोहली के मुरीद हैं. दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टी-20 सीरीज जीतकर इतिहास रचने वाले विराट कोहली की कोच शास्त्री अक्सर तारीफ करते ही रहते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान शास्त्री ने कहा था कि विराट कोहली वर्तमान समय में ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’ बन गए हैं. कोच शास्त्री का मानना है कि भारतीय कप्तान का कोई सानी नहीं है. अब एक बार फिर से विराट की तारीफ करते हुए शास्त्री ने कहा कि, वह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली में अपनी झलक देखते हैं.

दक्षिण अफ्रीका में जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान से उनकी तुलना की थी. शास्त्री ने विराट की तारीफ करते हुए कहा था कि कोहली उन्हें पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले कप्तान इमरान खान की याद दिलाते हैं. शास्त्री ने कहा था, "विराट के लिए अभी सफर शुरू हुआ है. वह अभी भी काफी युवा हैं लेकिन इसके बावजूद वह श्रेष्ठ खिलाड़ियों में जगह बना चुके हैं. वह आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहते हैं. वह मुझे इमरान खान की याद दिलाते हैं. वह काफी युवा हैं लेकिन उनमें इमरान के कुछ गुण हैं, खासतौर पर टीम का नेतृत्व करने के मामले में वह इमरान जैसे हैं."

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि कप्तान विराट कोहली के आक्रामक रवैये में वह खुद का अक्स देखते हैं क्योंकि जब वह क्रिकेट खेलते तो उनकी भी मानसिकता ऐसी ही होती थी. ‘लोकमत महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2018’ में ‘महाराष्ट्राचा अभिमान’ सम्मान से नवाजे गए शास्त्री ने कहा, ‘‘ मैं ऐसे देखता हूं (कोहली में मैं खुद को देखता हूं).

कोच रवि शास्त्री ने विराट के बारे में बात करते हुए कहा कि, हमारी मानसिकता एक जैसी है. हम आक्रामक हैं और मुकाबला करना चाहते हैं और जब किसी टीम में कोहली जैसी मानसिकता और काम करने का जज्बे वाला खिलाड़ी हो तो इसका असर दूसरे खिलाड़ियों पर भी पड़ता है, इसलिए भारतीय टीम इस समय शानदार लय में है.’’

कोच शास्त्री ने इस मौके पर पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी महान खिलाड़ी है और परिस्थितियों से जरा भी विचलित नहीं होते. चाहे वह शून्य पर आउट हो या शतक बनाए, चाहे वह छक्का मार कर विश्व कप जिताए, वह हमेशा एक से रहते हैं.''

महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की बॉन्डिंग पर बात करते हुए शास्त्री ने कहा, धोनी और कोहली एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं. आप मीडिया में जो पढ़ते हैं वह सही नहीं है, उनका रिश्ता शानदार है. कोहली धोनी से राय लेते हैं जिसका टीम पर काफी सकारात्मक असर पड़ता है.’’
ट्रेन्डिंग फोटोज़

