सचिन तेंदुलकर ने किया था सबसे पहले यह कमाल, फिर 8वीं बार हुआ तो इस पाकिस्तानी खिलाड़ी से
वनडे क्रिकेट में 200 रनों का निजी स्कोर सबसे पहले भारत के सचिन तेंदुलकर ने बनाया था. इसके 8वीं बार यह हुआ तो पाकिस्तान के फखर जमां ने शुक्रवार को यह मुकाम छुआ. इस मुकाम को केवल छह खिलाड़ी ही हासिल कर सके हैं.
वनडे क्रिकेट में 200 रनों का निजी स्कोर सबसे पहले भारत के सचिन तेंदुलकर ने बनाया था. इसके 8वीं बार यह हुआ तो पाकिस्तान के फखर जमां ने शुक्रवार को यह मुकाम छुआ. इस मुकाम को केवल छह खिलाड़ी ही हासिल कर सके हैं.
Fakhar Jaman

शुक्रवार को पाकिस्तान के फखर जमां ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 155 गेंदों में 210 रन बनाकर वनडे में पाकिस्तान की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया. जमां ने वनडे इतिहास में आठवीं बार दोहरा शतक लाने का कमाल किया. जमां से पहले भारत के सचिन तेंदलुकर, रोहित शर्मा, मार्टिन गप्टिल, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल यह कारनामा कर चुके हैं. इनमें से भारत के रोहित शर्मा तीन बार ऐसा कर चुके हैं. इसके अलावा भारत में ही पांच बार 200 से ज्यादा रन एक खिलाड़ी ने बनाए हैं और पांचों बार भारतीय खिलाडियों ने ही यह मुकाम हासिल किया. (फोटो: PTI)
Sachin Tendulkar

Virendra Sehwag

Rohit Sharma

टीम इंडिया में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा तीन बार 200 रन का आंकडा पार कर चुके हैं. रोहित ने पहले सहवाग के बाद 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में रिकॉर्ड 16 छक्कों के साथ 158 गेंदों पर 209 रन बनाए. इसके बाद रोहित ने 2014 में, कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए 173 गेंदों पर 33 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 264 रन बना. रोहित 2017 में एक बार फिर श्रीलंका के ही खिलाफ मोहाली में 153 गेंदों में 13 चौके और 12 छक्कों के साथ नाबाद 208 रन बनाए.
Chris Gayle

Martini Guptil
