यह ग्लैमर गर्ल होगी अनुराग कश्यप की नई एक्ट्रेस, PHOTOS में देखें मोहक अदाएं...
अपनी जबरदस्त अदाओं के चलते सैयामी खेर को सोशल मीडिया पर काफी फॉलो किया जाता है...
ऋतु त्रिपाठी
| Jun 20, 2019, 23:00 PM IST
नई दिल्ली: अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी तापसी पन्नू स्टारर थ्रिलर फिल्म 'गेम ओवर' से तारीफें बटोर रहे हैं. अनुराग की फिल्में बॉक्स ऑफिस से लेकर ट्रेड पंडितों तक पर अपना जलवा दिखाने में कामयाब होती हैं. अब अनुराग कश्यप अपनी अगली फिल्म में एक ऐसे चेहरे को लेने का विचार कर रहे हैं जो बेहद खास है. अनुराग कश्यप निर्देशित अगली फिल्म में अभिनेत्री सैयामी खेर को लिया गया है. बीते सप्ताह अनुराग कश्यप ने घोषणा की थी कि वह नई कंपनी की शुरुआत करने वाले हैं और इसके साथ ही नई फिल्म पर भी काम कर रहे हैं. देखिए सैयामी खेर की यह बेहद खूबसूरत अदाओं वाली मोहक तस्वीरें...
1/5
मुख्य किरदार

2/5
अभिनेता रोशन मैथ्यू के साथ

4/5
'मिर्जया' से डेब्यू
