photoDetails1hindi

पुराने घर को छोड़ते हुए उदास हुए अखिलेश और डिंपल, कुछ ऐसे कहा अलविदा

सरकारी बंगला खाली करते वक्त डिंपल और अखिलेश दोनों के चेहरे पर हल्की सी उदासी दिखाई दी.

Akhliesh yadav leaving house after supreme court order-1

1/5
Akhliesh yadav leaving house after supreme court order-1

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव ने लखनऊ में अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है. अब वह लखनऊ में ही दूसरे बंगले में रहेंगे. 

Akhliesh yadav leaving house after supreme court order

2/5
Akhliesh yadav leaving house after supreme court order

पुराना बंगाला खाली करने के बाद अखिलेश यादव अपनी पत्नी और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के साथ घर से निकले. सरकारी बंगला खाली करते वक्त डिंपल और अखिलेश दोनों के चेहरे पर हल्की सी उदासी दिखाई दी.

 

Akhliesh yadav and dimple yadav leaving government bang low

3/5
Akhliesh yadav and dimple yadav leaving government bang low

इस सरकारी बंगले अखिलेश और डिंपल उस वक्त से रह रहे हैं जब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी. कुल मिलाकर कहा जाए तो इस बंगले में अखिलेश और डिंपल ने 7 साल से ज्यादा का वक्त बिताया, जिसे छोड़ते वक्त दोनों उदास नजर आए. घर खाली करते वक्त अखिलेश सफेद कुर्ते-पजामे में दिखाई दिए, तो वहीं डिंपल यादव हरे रंग की साड़ी में नजर आईं.

Akhliesh yadav and dimple yadav

4/5
Akhliesh yadav and dimple yadav

सरकारी बंगला खाली करने के बाद अखिलेश यादव, पिता मुलायम सिंह यादव और डिंपल यादव के साथ लखनऊ में सुल्तानपुर रोड पर स्थित बंगले में रहेंगे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में 7 मई को एक याचिका दायर की गई थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगले खाली करने का फरमान सुनाया था.

Mulayam Singh yadav

5/5
Mulayam Singh yadav

इसके बाद बीजेपी की ओर से कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह पहले ही बंगले खाली कर दिए हैं. अब अखिलेश और मुलायम ने अपने बंगले खाली कर दिए हैं. इससे पहले खबर आई थी मुलायम सिंह ने अपनी सेहत का हवाला देते हुए बंगला खाली करने के लिए कुछ समय मांगा था. (फोटो साभार : ANI)

photo-gallery