IPL 2020 की बदली सूरत, PICS में देखिए, कितनी बदल गई हैं टीमें
IPl 2020 Auction: इस साल आईपीएल नीलामी में ज्यादा जोर गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स पर रहा. वहीं कुछ टीमों ने युवाओं को तरजीह दी.
मुंबई ने गेंदबाजों पर दिया ध्यान

मुंबई ने इस बार छह खिलाड़ी खरीदे. टीम ने सबसे ज्यादा 8 करोड़ की बोली नाथन कुल्टर नाइल पर लगाई. इसके अलाव क्रिस लिन को 2 करोड़, सौरभ तिवारी को 50 लाख में खऱीदा. वहीं मोसिन खान (20 लाख), प्रिंस बलवंत सिंह (20 लाख), और दिग्विजय देशमुख (20 लाख) जैसे भारतीय खिलाड़ी भी टीम में लाए गए.
चेन्नई ने खरीदे केवल बॉलर्स

चेन्नई की टीम ने गेंदबाजों पर ही दाव लगाते हुए चार बदलाव किए. इस टीम में पीयूष चावला का आना सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. उन्हें चेन्नई ने 6.75 करोड़ में खरीदा. चावला नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे. इसके अलावा उसने युवा स्पिनर आर साई किशोर को 20 लाख में खरीदा. इसके अलावा सैम करेन को 5.50 करोड़ रुपए में और जोश हेजवलुड दो करोड़ में टीम में शामिल किए गए.
कोलकाता के कमिंस, मोर्गन की चर्चा

कोलकाता की टीम ने इस साल 9 खिलाड़ी खरीदे. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा पैट कमिंस की रही जिस पर टीम ने 15.5 की बोली लगाई. वहीं इयोन मोर्गन 5.25 करोड़ में टीम में आए. इसके अलावा के अलावा वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, प्रवीण तांबे, एम सिद्धार्थ, क्रिस ग्रीन, निखिल नाइक पर टीम ने दाव लगाया.
दिल्ली ने हेटमायर, कैरी, पर लगाया दाव

दिल्ली ने इस बार 7 खिलाड़ियों को खरीदा. टीम ने शिमरोन हेटमायर को 7.75 करोड़, एलेक्स कैरी को 2.4 करोड़, क्रिस वोक्स को 1.5 करोड़, जेसन रॉय को 1.5 करोड़, मोहित शर्मा को 50 लाख, ललित यादव को 20 लाख और मार्कस स्टोइनस को 4.8 लाख में खरीदा.
पंजाब को फिर मिले मैक्सवेल

पंजाब के लिए सबसे चर्चा का विषय ग्लेन मैक्सवेल का रहा जिन्हें टीम ने 10.75 करोड़ में खरीदा.टीम ने मैक्सवेल सहित 7 खिलाड़ी आए जिनमें शेल्डन काट्रेल (8.5 करोड़), दीपक हुड्डा और जिमी नीशम (दोनों 50 लाख), इशान पोरेल (50 लाख) और रवि विश्नोई (2 करोड़), क्रिस जोर्डन (3 करोड़), प्रभसिमरन सिंह (55 लाख) शामिल हैं.
बेंगलुरू के मॉरिस की रही चर्चा

विराट कोहली की बेंगलुरू ने 8 खिलाड़ियों पर दाव लगाया. इनमें क्रिस मॉरिस 10 करोड़ में बिके जिन सबसे ज्यादा चर्चा हुई. इसके अलावा टीम ने एरॉन फिंच (4.4 करोड़ रुपए) और केन रिचर्डसन (4 करोड़ रुपए) पर भी बड़ी बोली लगाई. बाकी खिलाडियों में डेल स्टेन (दो करोड़) की चर्चा रही जो बेस प्राइस में बिके. बाकि नए खिलाड़ियों में केन रिचर्डसन, इसुरु उदाना, जोशुआ फिलिप, पवन देशपांडे और शाहबाज अहमद शामिल रहे.
हैदराबाद ने युवाओं पर दिया जोर

हैदराबाद की टीम ने युवा प्रतिभा पर ज्यादा जोर दिया. इस बार हैदराबाद के हिस्से में एलन फेबियन (50 लाख), मिचेल मार्श (2 करोड़), संजय यादव (20 लाख), विराट सिंह (1.9 करोड़), अब्दुल शमद (20 लाख) आए.
राजस्थान के नाम हुए उथप्पा, उनादकट

राजस्थान ने सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ियों पर सफल बोली लगाई. टीम ने रोबिन उथप्पा और जयदेव उनादकट को 3-3 करोड़ लगाए. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल (2.4 करोड़) इसके अलावा कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाय, टॉम कुरेन, अनुज रावत, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, आकाश सिंह, अनिरुद्ध जोशी टीम में नए चेहरे आए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़
