सनी देओल के बर्थडे पर देखिए पत्नी के साथ उनकी ये UNSEEN PICS
सनी सोशल मीडिया से और मीडिया से अपने परिवार की तस्वीरें दूर रखते हैं. सनी का असली नाम अजय सिंह देओल है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. सनी का जन्म 19 अक्टूबर 1956 में हुआ था. सनी को बॉलीवुड के दमदार एक्टरों में गिना जाता है. सनी सोशल मीडिया से और मीडिया से अपने परिवार की तस्वीरें दूर रखते हैं. सनी का असली नाम अजय सिंह देओल है. घर में उन्हें सनी कहकर पुकारा जाता है और फिल्मों में भी उन्होंने इसी नाम से एंट्री लेने की ठानी और इसी नाम से उन्होंने बॉलीवुड में सफलता हासिल की. आज उनके बर्थडे पर हमारे हाथ उनकी कुछ तस्वीरें लगी हैं, जो काफी पुरानी हैं. इन तस्वीरों में सनी अपनी पत्नी पूजा देओल के साथ नजर आ रहे हैं.
'बेताब' से किया था डेब्यू

80 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड में कई सितारों ने अपने बच्चों को इंडस्ट्री में लॉन्च किया और उनमें से एक धर्मेंद्र भी थे. धर्मेंद्र ने अपने बड़े बेटे सनी को 1983 में आई फिल्म 'बेताब' के जरिए एक्टिंग की दुनिया में एंट्री दिलाई. यह फिल्म सुपरहिट रही और फिल्मों में लॉन्च करने से पहले धर्मेंद्र ने सनी को बर्मिंघम में एक्टिंग सीखने के लिए भेजा था.
इस फिल्मों से मिली पहचान

हिट फिल्में

करियर की टर्निंग प्वाइंट थी 'घायल'

इसी साल बेटे को किया लॉन्च
