गुड फ्राइडे पर अपनों को ऐसे भेजें संदेश...
ईसाई धर्म में गुड फ्राइडे प्रभु यीशु को सूली में चढ़ाए जाने की याद में मनाया जाता है. इस दिन प्रभु यीशु को क्रॉस पर चढ़ाकर मृत्यु दंड दिया गया था.
ईसाई धर्म में गुड फ्राइडे प्रभु यीशु को सूली में चढ़ाए जाने की याद में मनाया जाता है. इस दिन प्रभु यीशु को क्रॉस पर चढ़ाकर मृत्यु दंड दिया गया था. प्रभु यीशु ने अपने अनुयायियों को सही राह दिखाने और मानवता की रक्षा करने के लिए इसे स्वीकार किया था यही कारण है कि इसे गुड फ्राइडे कहते हैं. और ईसाई धर्म के अनुयायी इस दिन अपनों से मिलकर या उन्हें संदेश भेजकर इस दिन के लिए संदेश देते हैं और प्रभु के अंतिम वचनों को याद करते हैं. हालांकि गुड फ्राइडे को आप होली फ्राइडे या ब्लेक फ्राइडे भी कह कहते हैं. कई जगह इस दिन रात के समय श्रद्धालु काले वस्त्र पहनकर पद यात्रा भी निकालते हैं और प्रभु यीशु की पीड़ा का मातम मनाते हैं. (फोटो साभार) @sudarsansand
Send such messages to your loved ones on Good Friday...

Send such messages to your loved ones on Good Friday...

Send such messages to your loved ones on Good Friday...
