पाकिस्तानी सेना प्रमुख से गले मिले सिद्धू, PoK के राष्ट्रपति के साथ बैठे नजर आए, हुआ विवाद
क्रिकेट से राजनीति में आये नवजोत सिंह सिद्धू अपने दोस्त और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.
सेना प्रमुख के गले लगे सिद्धू

पाकिस्तान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धू पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जावेद बाजवा के गले मिलते हुए नजर आए. जावेद के गले लगने के दौरान नवजोत सिंह सिद्दू कुछ बातें करते हुए नजर आए. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार दोनों के बीच क्या बातचीत हुई.
Pak Premi @INCIndia MP @sherryontopp #Sidhu hugs killer of innocent Indians . Please comment. pic.twitter.com/GsIKqB5jni
— MAHENDRA JAIN (@mahendra3) August 18, 2018
सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना

समारोह के दौरान उन्हें पीओके यानि पाक अधिकृत कश्मीर के प्रेसिडेंट मसूद खान के बगल में बैठाया गया. इस कार्यक्रम की खास बात यह रही की सिद्धू को खास मेहमानों के साथ पहली पंक्ति में जगह दी गई. पीओके के प्रमुख के बगल में बैठे जाने के और सेना प्रमुख के गले लगने के बाद सिद्धू की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स सिद्धू के भारतीय होने पर सवाल भी उठा रहे हैं.
पाकिस्तान सेना प्रमुख के लगे लगते सिद्धू...
#WATCH: Navjot Singh Sidhu meets Pakistan Army Chief General Qamar Javed Bajwa at #ImranKhan's oath-taking ceremony in Islamabad. pic.twitter.com/GU0wsSM56s
— ANI (@ANI) August 18, 2018
देश के बड़ी नहीं दोस्ती-कांग्रेस प्रवक्ता

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने सिद्धू को फोन कर शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार किया था. सिद्धू के न्योता स्वीकार करने के बाद भारत में इसकी काफी आलोचना हुई थी. बीजेपी नेता और कई पार्टी नेताओं ने भी उनका विरोध किया था. कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने एक चैनल पर कहा, 'यदि वह मुझसे सलाह लेते तो मैं उनको पाकिस्तान जाने से मना करता. वह दोस्ती के नाते गए हैं, लेकिन दोस्ती देश से बड़ी नहीं है.
दोस्त की खुशियाें मे शरीक होने आया पाकिस्तान-सिद्धू

बता दें कि शनिवार सुबह पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू ने स्थानीय मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा था कि दोनों देशों को अमन के लिए पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहाकि वह भारत के सद्भावना दूत हैं और मोहब्बत का पैगाम लेकर इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में आए हैं. उन्होंने कहा, मैं किसी राजनेता के तौर पर नहीं बल्कि एक दोस्त के तौर पर पाकिस्तान आया हूं. मैं यहां अपने दोस्त इमरान खान की खुशियों में शरीक होने के लिए पाकिस्तान आया हूं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़


