स्टीव स्मिथ की जगह ये पांच खिलाड़ी बन सकते हैं अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान
बॉल टेम्परिंग विवाद में ऑस्ट्रेलिया कप्तान सहित कई टीम के कई खिलाड़ी फंस गए. जिसकी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री सहित दुनिया भर में सभी ने कड़ी आलोचना हुई. स्मिथ को कप्तानी छोड़नी पड़ी. अब पांच खिलाड़ी कप्तान की दौड़ में हैं.
बॉल टेम्परिंग विवाद में ऑस्ट्रेलिया कप्तान सहित कई टीम के कई खिलाड़ी फंस गए. जिसकी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री सहित दुनिया भर में सभी ने कड़ी आलोचना हुई. स्मिथ को कप्तानी छोड़नी पड़ी. अब पांच खिलाड़ी कप्तान की दौड़ में हैं.
Smith is not the captain now

हाल ही में बॉल टेम्परिंग विवाद में ऑस्ट्रेलिया कप्तान सहित कई टीम के कई खिलाड़ी फंस गए. कप्तान स्टीव स्मिथ यह माना कि इस मामले की योजना ड्रेसिंग रूम में बनी थी और सब कुछ नियोजित था. जिसकी दुनिया भर में कड़ी आलोचना हुई. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री तक ने टीम की आलोचना कर दी. स्मिथ को कप्तानी छोड़नी पड़ी. अब कयास लग रहे हैं कि टीम का अगला कप्तान कौन होगा. ये पांच खिलाड़ी हैं रेस में.
Tim pane in race

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर टिम पेन अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाकी मैचों के लिए कप्तान बनाए गए है. टिम इस दौड़ में सबसे आगे हैं, हालांकि वे टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. उनका करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. हालांकि उन्होंने केवल 12 टेस्ट और 30 वनडे ही खेले हैं लेकिन उनका रिकॉर्ड शानदार ही है. बल्लेबाजी में टेस्ट में 41.66 का औसत और वनडे में 70.52 स्ट्राइक रेट है.
Mitchell marsh in race

Usman Khawja in race

Pat Cummins in race

Michael Clarke in race
