World Cup 2019: ये हैं टीम इंडिया के 15 धुरंधर, जानें कौन किसमें दिखाएगा दम
इंग्लैंड और वेल्स की संयुक्त मेजबानी में 30 मई से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों वाली भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.
नई दिल्ली: इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया गया. टीम चयन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के युवा जोश पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का अनुभव भारी पड़ गया. मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने अंबाती रायडू के स्थान पर हरफनमौला विजय शंकर (Vijay Shankar) को वर्ल्ड कप का टिकट दिया है. विराट कोहली के अगुवाई में क्रिकेट इस महाकुंभ में उतरने जा रही टीम में 15 धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, खिलाड़ियों की पूरी प्रोफाइल....
विराट कोहली (कप्तान)

रोहित शर्मा

एमएस धोनी (विकेटकीपर)

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni): टीम इंडिया की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी चौथे वर्ल्ड के लिए उतर रहे हैं. 37 वर्षीय माही अपनी कप्तानी में भारत को 2011 का वर्ल्डकप जितवा चुके हैं. भारतीय टीम के इस पूर्व कप्तान ने 341 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 50.72 की औसत से 10500 रन बनाए हैं. इसमें 10 शतक और 71 अर्धशतक शामिल हैं.
शिखर धवन

विजय शंकर

विजय शंकर (Vijay Shankar): भारतीय टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर का यह पहला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट है. 28 साल के इस खिलाड़ी क्रिकेट इस महाकुंभ में शामिल होने से पहले महज 9 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले हैं. इन मैचों में उनका स्कोर 165 रन है. इसमें एक भी शतक और अर्धशतक शामिल नहीं है. 46 रन विजय का सर्वोच्च स्कोर है.
केएल राहुल

केदार जाधव

केदार जाधव (Kedar Jadhav): ऑलराउंडर केदार जाधव 59 इंटरनेशनल वनडे मुकाबलों में शामिल हो चुके हैं. इन मैचों में यह खिलाड़ी 1174 रन बना चुका है. 34 साल के केदार दो शतक लगा चुके हैं, जिसमें उनकी एक 120 रन की सर्वोच्च पारी भी शामिल है. 5 अर्धशतक भी उनके नाम हैं. जाधव का औसत 43.48 है. उनका यह पहला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट है.
दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik): विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 91 इंटरनेशनल वनडे मैच खेल चुके हैं. 33 वर्षीय कार्तिक इन मुकाबलों में 31.03 की औसत से 1738 रन बना चुके हैं. इसमें नौ अर्धशतक शामिल हैं. वह अब तक एक भी शतक नहीं लगा पाए. विकेटकीपर कार्तिक का यह दूसरा वर्ल्ड कप है. हालांकि, 2007 में वह टीम में शामिल थे, लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला था.
भुवनेश्वर कुमार

हार्दिक पांड्या

रवींद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja): भारतीय क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले जडेजा दूसरी बार वर्ल्ड कप खेलने उतर रहे हैं. वह 151 वनडे मैचों में 2035 रनों का स्कोर बना चुके हैं. इनमें 10 अर्धशतक शामिल हैं. अब तक 87 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है. इसके अलावा इन मुकाबलों में यह 30 वर्षीय खिलाड़ी 174 विकेट चटका चुका है. उनका इकोनॉमी रेट 4.88 और स्ट्राइक रेट 44.0 है. पारी में सात बार 4 या इससे अधिक विकेट ले चुके हैं.
युजवेंद्र चहल

मोहम्मद शमी

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav): चाइनामैन गेंदबाज के नाम से मशहूर कुलदीप महज 24 साल की उम्र में टीम इंडिया की तरफ से 44 मैच खेल चुके हैं. इन मुकाबलों में यह गेंदबाज 87 विकेट गिरा चुका है. उनका इकोनॉमी रेट 4.93 और स्ट्राइक रेट 26.4 है. पारी में चार या उससे ज्यादा बार कुलदीप ने चार विकेट लिए हैं. यह उनके करियर का पहला विश्व कप टूर्नामेंट है.
जसप्रीत बुमराह
