इंग्लैंड की तेज पिच पर विराट सेना ने बजाई इंग्लैंड के लिए खतरे की घंटी
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही एसेक्स के खिलाफ 25 जुलाई को शुरू हुए तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन टीम इंडिया के तीन प्रमुख बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए लेकिन उसके बाद चार भारतीय बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगा कर इंग्लैड को चेतावनी भी दे डाली.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही एसेक्स के खिलाफ 25 जुलाई को शुरू हुए तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन टीम इंडिया के तीन प्रमुख बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए लेकिन उसके बाद चार भारतीय बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगा कर इंग्लैड को चेतावनी भी दे डाली.
Virat kohli team warning to england

भारत के इंग्लैंड दौरे के बहु प्रतिक्षित टेस्ट सीरीज की उलटी गिनती शुरू हो गई है. लंबे समय से विराट चर्चा में रहे इस दौरे के लिए की जाने वाली तैयारियों पर सभी की नजर थी. बुधवार को एसेक्स के खिलाफ शुरू हुए तीन दिवसीय अभ्यास मैच टीम इंडिया की तैयारी का पहला इम्तिहान था. शुरुआत में तीन विकेट जल्दी गंवाने पर लगा था कि कहीं विदेशी तेज पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों की नाकामी का दाग कहीं इस बार भी न लग जाए. लेकिन इसके बाद एक बाद एक चार खिलाड़ियों ने अर्धशतक ठोंककर विराट सेना ने इंग्लैंड को एक तरह से चेतावनी दे दी.
Indian successful batters

एसेक्स के खिलाफ इस मैच में विराट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुनकर जता दिया कि वे इंग्लैंड की तेज पिचों की चुनौतियों से दो चार होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन विराट का इरादा टीम इंडिया के मजबूत इरादे में न बदल सका. पहले तीन विकेट सस्ते में गंवाने के बाद पहले मुरली विजय, फिर विराट कोहीली, उसके बाद केएल राहुल और दिन के आखिर में दिनेश कार्तिक ने नाबाद शतक जड़कर दिखा दिया कि टीम इंडिया को हलके में नहीं ले सकता.
Murali vijay

वैसे तो इस मैच में टीम इंडिया के शीर्ष क्रम के फेल होने के आरोप भी लग रहे हैं लेकिन इस पारी में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय अर्धशतक बना कर ही पवेलियन लौटे जो कि टीम के लिए बहुत ही अच्छा संकेत है. मुरली ने अपनी बल्लेबाजी की परिपक्वता दिखाते हुए 113 गेंदों में 7 चौके लगाते हुए53 रन बनाए. इसके बाद मुरली वॉल्टर की गेंद पर बोल्ड हो गए. लेकिन तब तक वे कप्तान विराट के साथ टीम को स्कोर 134 रन हो गया था.
Virat kohli

Lokesh Rahul

dinesh Karthik
